कही आप भी तो नहीं खाते है डोमिनोज का नकली पिज्जा ,शख्श ने की स्विगी से कम्प्लेन ,आया स्विगी का ये रिएक्शन

Saroj kanwar
3 Min Read

आपने भी इस बात का एक्सपीरियंस किया होगा कि फूड डिलीवरी एप्स पर सर्च करने पर कई बार ही रेस्टोरेंट के अलग-अलग आउटलेट में नजर आते हैं। इससे कुछ असल तो कोई फेक भी होते हैं। कुछ ऐसी शिकायत एक सोशल मीडिया यूजर ने की और उसने X पर इसे लेकर पोस्ट भी किया है। फूड डिलीवरी एप्स स्विग्गी पर डोमिनोज को सर्च करने पर इस यूजर को डोमिनोज के कई सारे वर्जन मिल गए हैं। एक रेस्टोरेंट का नाम “डोमिनोज़” को सर्च करने पर इस यूजर को डोमिनोज के कई सारे वर्जन मिल गए थे। X यूजर ने रवि हांडा ने अपनी पोस्ट के साथ स्क्रीनशॉट भी शेयर किया।

रवि का कहना है कि कोलकाता में उनके पत्ते के पास कई डोमिनोस पिज़्ज़ा ऑलरेडी देखे जा सकते हैं

रवि का कहना है कि कोलकाता में उनके पत्ते के पास कई डोमिनोस पिज़्ज़ा ऑलरेडी देखे जा सकते हैं। हालांकि कस्टमर को धोखा देने के लिए उनकी सभी की स्पेलिंग अलग-अलग थी। उन्होंने स्क्रीनशॉट के साथ माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर लिखा ,अरेअरे @Swiggy यह साफ तौर से एक धोखाधड़ी इनमें से केवल एक ही रियल है। आप ऐसा क्यों होने दे रहे हैं। @dominos ट्रेडमार्क की घोर उल्लंघन पर आपत्ति क्यों नहीं जाता रहा है। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा ,यह सिर्फ एक मजाक नहीं है , मेरा कोई करीबी वास्तव में इसके जाल में फंस गया था। उन्हें इसका एहसास तब हुआ जब उन्हें डिलीवरी मिली और उन्हें बॉक्स देखा।

स्विग्गी ने इस पर ध्यान दिया और जवाब दिया ,रवि ,हम इसकी जांच करना चाहते हैं ,कृपया इसे जांचने के लिए अपना पिनकोड DM पर साझा करें। शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है और 700 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ,क्यूज अबिबास एडिडास को भी अपने उत्पाद बेचने के लिए एक कॉमर्स का उपयोग करने का अधिकार है। वहीं दूसरे ने लिखा , “केएफसी = केंटुकी फ्राइड चिकन , केएफसी किचन फूड ,तीसरे ने लिखा ,भारत में ट्रेडमार्क जैसा कुछ नहीं है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *