Check EPF Balance With SMS. देश में डिजिटल इंडिया के तहत हर कामकाज ऑनलाइन घर बैठे हो रहा है। हालांकि कभी कबार देखने में आता है कि सरकारी वेबसाइट डाउन हो जाती है। जिससे लोगों के कई काम पेंडिंग हो जाते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी कि ईपीएफओ की वेबसाइट कई बार डाउन हुई है। जिससे इन दिनों वेबसाइट डाउन होने की शिकायतें आम हो गई है। बता दें कि टेक्निकल समस्या के वजह से यह वेबसाइट डाउन हो रही है।
अगर आप की पीएफ के तहत खाताधारक हैं, जिससे आप यहां पर आपना पीएफ बैलेंस नहीं चेक कर पा रहें तो परेशान ना हो भविष्य निधि पीएफ से जुड़े अपडेट पाने के लिए हम आपको एक तरीका बता रहे हैं। जिससे आप बैलेंस चेक करना से जुड़े अपडेट पा सकते हैं। जिसके लिए आपको छोटा सा काम करना होगा।
बड़े काम का है PF खाता
आप को बता दें कि पीएफ योजना एक सरकारी समर्थित दीर्घकालिक योजना है, जिसमें कर्मचारी और कंपनी अपने-अपने हिस्से का योगदान करती है। जिस पर सालाना ब्याज दर मिलता है। यहां जमा की गई राशि पर सरकार सीधे ब्याज तय करती है। कर्मचारी की जमा राशि यहां पर मोटा फंड बन जाता है। जिससे कर्मचारी PF आपातकालीन स्थितियों जैसे बीमारी या बेरोजगारी के दौरान वित्तीय मदद मिलती है। पैसा इस समय निकाल भी सकते हैं।
ऐसे तुरंत मिलेगी PF बैलेंस की जानकारी
जिससे पीएफ खाता धारक के लिए जरुरी हो जाता है कि PF बैलेंस की जानकारी रखना कंपनी ने पैसा जमा किया है कि नहीं, ब्याज कितने मिल रहा है, जिससे बेवसाइट ठप्प होने पर भी यहां पर बताए गए तरीके से पीएफ खाता को ट्रैक सकते हैं। जिससे ग्राहक SMS और मिस्ड-कॉल सेवाओं के माध्यम से अपनी PF बैलेंस चेक कर सकते हैं।
SMS के जरिए पाए जानकारी- दरअसल PF बैलेंस की जानकारी SMS के जरिए पा सकते हैं, जिसके लिए ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड नंबर से 7738299899 पर मेसेज करना होगा। जिससे आप अपनी भाष में हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम या बंगाली सहित नौ अन्य भाषाओं में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
तो वही अंग्रेजी में PF बैलेंस की जानकारी करने के लिए मेसेज बॉक्स में टाइप करें EPFOHO UAN, जिसे. SMS को 7738299899 पर भेजें दें। अब आप को SMS के जरिए नवीनतम PF योगदान, बैलेंस और KYC जानकारी मिलने लगेगी।