पोस्ट ऑफिस स्कीम को निवेश के लिए बेस्ट माना जाता है। इसमें निवेश तो सुरक्षित रहता ही है और साथ एक गरंटीड रिटर्न मिलता है। पोस्ट ऑफिस की कई सारी स्कीम्स हैं, जो निवेश पर तगड़ा मुनाफा देती हैं। आज यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस आरडी (Post Office RD Scheme) के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम में छोटा सा निवेश करके बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस आरडी (Post Office RD Scheme) में तगड़ा ब्याज मिलता है। इस स्कीम में खाता खोलने के आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जा सकते हैं। अगर आप इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको इसमें निवेश करना होगा।
इसे भी पढ़ें- Huawei Watch Fit 4 series was launched With advanced sports modes and health care
Post Office RD Scheme में कितना मिलता है ब्याज
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में 6.7 फीसदी सालाना ब्याज दिया जाता है। आप इसमें छोटी रकम निवेश करके 6.7 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज पा सकते हैं। इस स्कीम की अवधि 5 साल है। यानी आप इसमें 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं।
हर महीने 1500 रुपये जमा करके बनाएं मोटा फंड
अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में हर महीने 1500 रुपये 5 साल के लिए जमा करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 1,07,050 रुपये मिलेंगे।
लोन की सुविधा
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में लोन की सुविधा भी मिलती है। पोस्ट ऑफिस में जाकर लोन एप्लीकेशन लेटर देकर लोन ले सकते हैं।