Delhi Rain Alert :अगले 24 घंटों में दिल्ली एनसीआर के इलाकों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Saroj kanwar
4 Min Read

Delhi Rain Alert: इस समय देश के कई राज्यों में मानसून पूरे रंग में नजर आ रहा है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर के लोग अब भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं. राजधानी में बीते तीन-चार दिनों से बादलों की आवाजाही जारी है, लेकिन बारिश की बूंदें अभी तक नहीं बरसी हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं, एमपी और उत्तराखंड में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली में बादल तो हैं

दिल्ली-एनसीआर में मानसून की दस्तक का असर फिलहाल कम ही नजर आ रहा है. शुक्रवार से लगातार बादल छाए हुए हैं और वातावरण में उमस बनी हुई है.

  • 5 जुलाई को अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम तापमान 27°C रहने का अनुमान है.
  • 6 और 7 जुलाई को मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे मौसम में ठंडक आ सकती है.
  • 8 से 10 जुलाई तक हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है.
  • इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 35°C और न्यूनतम तापमान 24 से 26°C के बीच रह सकता है.

उत्तर प्रदेश में बरसात और उमस का दोहरा हमला

उत्तर प्रदेश में मौसम बार-बार करवट बदल रहा है. कहीं हल्की बारिश हो रही है तो कहीं तेज धूप और उमस लोगों को परेशान कर रही है.

  • पूर्वी यूपी में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी है.
  • पश्चिमी यूपी में बादल तो हैं लेकिन भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है.
  • बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में शनिवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
  • बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों में बिजली चमकने और गरजने का अनुमान है.

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर असर, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट

  • उत्तराखंड में मानसून के असर से मौसम काफी बदल गया है. शनिवार को राज्य के चारधाम यात्रा मार्गों पर बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
  • रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
  • देहरादून और नैनीताल में गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है.
  • बारिश के चलते यात्रा मार्गों और पर्वतीय क्षेत्रों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.

मध्यप्रदेश में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात

  • मध्यप्रदेश के कई जिलों में बीते दिनों से हो रही भारी बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं.
  • डिंडोरी, मंडला, सिवनी और जबलपुर जैसे जिलों के निचले इलाकों में पानी भर गया है.
  • सिवनी, मंडला और बालाघाट के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
  • सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, छिंदवाड़ा, मैहर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी सहित कई जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी है.
  • अन्य प्रभावित जिले: सिंगरौली, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, पांढुर्णा, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, ग्वालियर, दतिया, मुरैना.

देश के प्रमुख शहरों का तापमान (आज का मौसम अपडेट)

क्रम शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान

क्रमशहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
1दिल्ली36°C26°C
2मुंबई31°C26°C
3कोलकाता31°C26°C
4चेन्नई37°C28°C
5पटना35°C27°C
6रांची28°C23°C
7अहमदाबाद28°C24°C
8अमृतसर34°C29°C
9चंडीगढ़33°C28°C
10जयपुर31°C25°C
11हैदराबाद31°C23°C
12शिमला26°C20°C
13देहरादून32°C26°C
TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *