Bank Holiday :कल और परसों की बैंक छुट्टी घोषित, इन राज्यों में बंद रहेंगे सभी बैंक

Saroj kanwar
3 Min Read

Bank Holiday: अगर आप 5 जुलाई 2025 को बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो पहले यह खबर जरूर पढ़ें। जुलाई के पहले शनिवार को सामान्य तौर पर बैंक खुले रहते हैं, लेकिन इस बार एक राज्य विशेष में बैंक बंद रहेंगे। यदि आप जरूरी बैंकिंग कार्य के लिए ब्रांच विज़िट करना चाहते हैं, तो आज यानी शुक्रवार को ही निपटा लें।

कहां-कहां रहेगा 5 जुलाई को बैंक अवकाश?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टी सूची के अनुसार, शनिवार 5 जुलाई को सिर्फ जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। कारण है—सिख समुदाय के श्रद्धा पर्व ‘गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिवस’। इस मौके पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। देश के अन्य सभी राज्यों—जैसे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान आदि में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे।

किन जरूरी कार्यों को टालना पड़ सकता है?

अगर आप KYC अपडेट, लॉकर एक्सेस, चेक क्लियरेंस या नकद जमा/निकासी जैसे कार्य करने जा रहे हैं और जम्मू-कश्मीर में रहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए अत्यंत जरूरी है। वहीं बाकी राज्यों में ग्राहक 5 जुलाई को बैंक जाकर काम कर सकते हैं।

जुलाई 2025 में पूरे महीने कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे?

जुलाई महीने में कुल 7 दिन ऐसे हैं जब अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त 13 और 27 जुलाई को देशभर में शनिवार की वजह से अवकाश रहेगा।

राज्यवार बैंक अवकाश की सूची कुछ इस प्रकार है:

दिनांककारणराज्य
3 जुलाईखार्ची पूजाअगरतला
5 जुलाईगुरु हरगोबिंद जयंतीजम्मू, श्रीनगर
14 जुलाईबेह डेइंख्लामशिलांग (मेघालय)
16 जुलाईहरेला पर्वदेहरादून (उत्तराखंड)
17 जुलाईयू तिरोत सिंह पुण्यतिथिशिलांग (मेघालय)
19 जुलाईकेर पूजाअगरतला (त्रिपुरा)
28 जुलाईद्रुकपा त्शे-ज़िगंगटोक (सिक्किम)
13 जुलाईदूसरा शनिवारदेशभर
27 जुलाईचौथा शनिवारदेशभर

डिजिटल बैंकिंग आपकी मदद के लिए तैयार

आज के समय में नेट बैंकिंग, UPI और मोबाइल ऐप्स ने कई काम आसान कर दिए हैं। अब आप घर बैठे कर सकते हैं:

  • पैसे ट्रांसफर
  • बैलेंस चेक
  • बिल भुगतान
  • लोन के लिए आवेदन
  • फिक्स्ड डिपॉजिट बुकिंग

लेकिन फिर भी कुछ काम ऐसे हैं जो बिना ब्रांच विज़िट किए नहीं हो पाते, जैसे:

  • अकाउंट क्लोजिंग
  • पासबुक अपडेट
  • लॉकर से जुड़ी सेवाएं
  • चेकबुक इश्यू
  • KYC जमा

इसलिए अगर आप इनमें से कोई काम करने की योजना बना रहे हैं, तो बैंक अवकाश की तारीखें पहले से नोट कर लें।

RBI बैंक अवकाश तालिका

राज्य/शहर351416171928
अगरतला
जम्मू
श्रीनगर
शिलांग
देहरादून
गंगटोक
अन्य राज्य

जुलाई में सावधानी जरूरी

जुलाई 2025 में सावन का महीना चल रहा होगा, जिससे कई स्थानीय धार्मिक पर्व होंगे। हालांकि, इन पर राष्ट्रीय बैंक अवकाश नहीं होता, लेकिन कुछ राज्य स्तरीय शाखाएं बंद हो सकती हैं।

यह भी पढ़े:
TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *