First Job Money :मोदी सरकार ने युवाओं को दी बड़ी सौगात, पहली नौकरी पर सरकार देगी ₹15000 

Saroj kanwar
3 Min Read

First Job Money: केंद्र सरकार ने मंगलवार को युवाओं और देश के बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई अहम योजनाओं को मंजूरी दी। इन योजनाओं का मकसद रोजगार बढ़ाना, शोध को बढ़ावा देना, खेल को विकसित करना और सड़क संपर्क को मजबूत करना है। इन सब योजनाओं पर कुल मिलाकर 1.07 लाख करोड़ रुपये का खर्च प्रस्तावित है।

पहली नौकरी पर ₹15,000 का बोनस

रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत पहली बार नौकरी करने वालों को दो किस्तों में अधिकतम ₹15,000 का लाभ मिलेगा। यह छठे और बारहवें महीने में दिया जाएगा। इसके अलावा दूसरे चरण में दो साल तक ₹3,000 प्रतिमाह की राशि अतिरिक्त कर्मचारियों के लिए दी जाएगी।

यह योजना विनिर्माण क्षेत्र (Manufacturing Sector) को विशेष रूप से ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसमें उन नियोक्ताओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा जो एक लाख रुपये तक सैलरी वाले कर्मचारियों को नियुक्त करते हैं।

विनिर्माण क्षेत्र में तीन साल तक मिलेगा लाभ

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह योजना सिर्फ दो साल के लिए नहीं है, बल्कि विनिर्माण क्षेत्र में यह प्रोत्साहन तीसरे और चौथे वर्ष तक भी जारी रह सकता है। इसका उद्देश्य है 3.5 करोड़ नौकरियों का सृजन करना और युवाओं को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाना।

‘खेलो भारत नीति 2025’ को दी गई मंजूरी

कैबिनेट ने देशभर में खेलों के विकास के लिए ‘खेलो भारत नीति 2025’ को मंजूरी दी है। 1984 और 2001 के बाद यह तीसरी राष्ट्रीय खेल नीति होगी। इसका लक्ष्य है भारत को दुनिया के टॉप 5 खेल राष्ट्रों में शामिल करना। इस नीति के अंतर्गत खेल प्रतिभाओं की पहचान, संरचना विकास, और खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और प्रोत्साहन देने जैसे अनेक आयामों पर काम होगा।

युवाओं के लिए नवाचार और अनुसंधान योजना को मंजूरी

सरकार ने अनुसंधान, विकास और नवाचार (RDI) योजना को भी हरी झंडी दी है, जिसके तहत 1 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह योजना युवाओं को रिसर्च और इनोवेशन के लिए प्रेरित करेगी और भारत को टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगी।तमिलनाडु में 1853 करोड़ की सड़क परियोजना को मंजूरी

कैबिनेट ने तमिलनाडु में 1,853 करोड़ रुपये की लागत से परमकुडी से रामनाथपुरम तक 46.7 किमी की सड़क को चार लेन में बदलने की योजना को भी मंजूरी दी है। यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 87 (NH-87) का हिस्सा होगी और रामेश्वरम व धनुषकोडी तक संपर्क को सुगम बनाएगी।

परियोजना से होगा पर्यटन और व्यापार को लाभ

सरकार का मानना है कि इस सड़क के बनने से पर्यटन को बढ़ावा, यातायात की भीड़ में कमी, और उद्योगों को नई रफ्तार मिलेगी। रामनाथपुरम, मंडपम, रामेश्वरम और धनुषकोडी जैसे क्षेत्र इससे सीधे लाभान्वित होंगे।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *