CBSE Scholarship 2025 :कल सोमवार की बैंक छुट्टी घोषित, इन जगहों पर बंद रहेंगे सभी बैंक 

Saroj kanwar
4 Min Read

CBSE Scholarship 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं पास करने वाले छात्रों को कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान मिलने वाली स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन करने का मौका दिया है. यह स्कॉलरशिप केंद्र सरकार की Central Sector Scheme of Scholarship for College and University Students (CSSS) के अंतर्गत दी जाती है. जिसका संचालन शिक्षा मंत्रालय करता है.

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन


जो छात्र इस स्कॉलरशिप का लाभ लेना चाहते हैं या पहले से स्कॉलरशिप पा रहे हैं और रिन्यू करवाना चाहते हैं, वे राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) की वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है. इसके बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.

रिन्यूवल के लिए खुली सभी बैचों की विंडो


इस स्कॉलरशिप का लाभ ले रहे छात्रों के लिए भी रिन्यूवल प्रक्रिया शुरू हो गई है.
वर्ष 2024 के छात्रों के लिए प्रथम रिन्यूवल,
वर्ष 2023 के लिए द्वितीय रिन्यूवल,
वर्ष 2022 के लिए तृतीय रिन्यूवल,
और वर्ष 2021 के छात्रों के लिए चतुर्थ रिन्यूवल की प्रक्रिया चालू है.
छात्र समय रहते पोर्टल पर जाकर अपने डाक्यूमेंट्स के साथ आवेदन करें.


छात्रवृत्ति की राशि और लाभ


शिक्षा मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली इस स्कॉलरशिप स्कीम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्रों को पढ़ाई के लिए सहयोग किया जाता है.
स्नातक (UG) स्तर पर पहले तीन वर्षों तक प्रति वर्ष ₹12,000
स्नातकोत्तर (PG) स्तर पर प्रति वर्ष ₹20,000 की राशि
स्कॉलरशिप की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए सीधे छात्र के बैंक खाते में भेजी जाती है.


कौन कर सकता है आवेदन?


इस स्कॉलरशिप स्कीम के लिए पात्रता इस प्रकार है:
छात्र का 12वीं बोर्ड परीक्षा में संबंधित स्ट्रीम में कम से कम 80 पर्सेंटाइल अंक होना जरूरी है.
परिवार की वार्षिक आय ₹4.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.
छात्र रेगुलर डिग्री कोर्स में पढ़ रहा हो, डिस्टेंस या कोरेस्पॉन्डेंस कोर्स मान्य नहीं है.
छात्र को किसी अन्य स्कॉलरशिप का लाभ नहीं मिल रहा होना चाहिए.
स्कॉलरशिप के रिन्यूवल के लिए न्यूनतम 50% अंक और 75% अटेंडेंस जरूरी है.


किन्हें नहीं मिलेगा लाभ?


डिप्लोमा कोर्स के छात्र इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं.
जो छात्र किसी दूसरी केंद्र या राज्य सरकार की स्कॉलरशिप पहले से ले रहे हैं, उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा.


इस स्कीम का मकसद क्या है?


इस स्कॉलरशिप स्कीम का उद्देश्य कमजोर आय वर्ग के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना और उनकी आर्थिक बाधाएं कम करना है. शिक्षा मंत्रालय इस योजना के जरिए देश के लाखों छात्रों को हायर एजुकेशन की ओर बढ़ने में मदद कर रहा है.

समय रहते करें आवेदन


अगर आप इस साल कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले रहे हैं और स्कॉलरशिप पाना चाहते हैं, तो 31 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन जरूर करें. एक बार आवेदन समय से चूकने पर फिर अगले साल तक का इंतजार करना पड़ सकता है. इसलिए सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें और समय रहते आवेदन करें.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *