Bike Helmet Rule:नई बाइक खरीदने पर मिलेंगे 2 हेल्मेट, सरकारी ला रहा है नया कानून 

Saroj kanwar
4 Min Read

Bike Helmet Rule: सड़क सुरक्षा को सख्ती से लागू करने के लिए केंद्र सरकार एक अहम कदम उठाने जा रही है. नए नियम के तहत अब कोई भी दोपहिया वाहन खरीदार को वाहन के साथ दो हेलमेट दिए जाएंगे. इसके साथ ही कुछ वर्ग के वाहनों के लिए एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को भी अनिवार्य किया जाएगा.

हेलमेट अनिवार्य करने के लिए मोटर वाहन नियमों में संशोधन प्रस्तावित


सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 में महत्वपूर्ण संशोधन का प्रस्ताव रखा है. 23 जून, 2025 को जारी मसौदा अधिसूचना के मुताबिक, दोपहिया वाहन निर्माताओं को ग्राहक को वाहन की खरीद पर दो सुरक्षात्मक हेडगियर (हेलमेट) उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा.

यह नियम अंतिम अधिसूचना के राजपत्र में प्रकाशित होने के तीन महीने के भीतर लागू हो जाएगा.सुरक्षा बढ़ाना है सरकार का मकसद
मंत्रालय का कहना है कि इस नियम का मुख्य उद्देश्य सड़क पर चालक और पीछे बैठे यात्री दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.
अब तक कई मामलों में देखा गया है कि हेलमेट के अभाव में दुर्घटनाओं में जानलेवा चोटें लगती हैं, खासकर पीछे बैठने वालों को.
इस निर्णय से दोनों के लिए समान सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी.

BIS मानक वाले होंगे हेलमेट


प्रस्ताव के अनुसार, दोपहिया वाहन के साथ जो दो हेलमेट दिए जाएंगे, वे भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा तय की गई गुणवत्ता और संरचना के मानकों पर खरे उतरने चाहिए. हालांकि, धारा 129 के तहत छूट प्राप्त व्यक्तियों पर यह नियम लागू नहीं होगा.

ABS भी होगा जरूरी


सरकार ने एक और अहम सुरक्षा प्रावधान की योजना बनाई है.1 जनवरी 2026 से, सभी नए L2 श्रेणी के दोपहिया वाहन (जिनकी इंजन क्षमता 50cc से अधिक या अधिकतम गति 50 किमी/घंटा से अधिक हो) को एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस करना होगा.
यह ABS सिस्टम IS14664:2010 मानक के अनुरूप होना चाहिए ताकि वाहन को अचानक ब्रेक लगाने पर बेहतर नियंत्रण मिल सके और फिसलने की संभावना को कम किया जा सके.

जनता से मांगे गए सुझाव


मंत्रालय ने प्रस्तावित नियमों पर जनता और हितधारकों से 30 दिनों के भीतर सुझाव/आपत्तियां मांगी हैं.
इच्छुक लोग अपने विचार comments-morth@gov.in पर ईमेल भेजकर साझा कर सकते हैं.
यह प्रक्रिया सार्वजनिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने और नियम को प्रभावी बनाने के लिए अपनाई गई है.

सड़क हादसों में कमी लाना है प्राथमिक उद्देश्य


भारत में दोपहिया वाहनों से होने वाले सड़क हादसों में मौतें लगातार चिंता का विषय रही हैं.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बिना हेलमेट या उचित ब्रेकिंग सिस्टम के अभाव में होने वाले हादसे घातक साबित होते हैं.
इन्हीं कारणों से सरकार ने दोपहिया वाहनों की बिक्री के समय ही सुरक्षा उपाय लागू करने का फैसला लिया है.


ग्राहकों को होगा सीधा लाभ


इस प्रस्ताव से ग्राहकों को न सिर्फ सुरक्षा संबंधी लाभ मिलेगा, बल्कि उन्हें अलग से हेलमेट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
साथ ही ABS जैसे फीचर से वाहन की कुल परफॉर्मेंस और नियंत्रण बेहतर हो सकेगा.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *