Passport Van Service: अब पासपोर्ट बनवाना उतना ही आसान हो गया है जितना कि किसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से सामान मंगवाना. भारत सरकार ने एक नई डिजिटल पहल के तहत Mobile Passport Van Service की शुरुआत की है. जिसके जरिए अब आपको न तो पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) के चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही लंबी कतारों में लगना होगा.
क्या है पासपोर्ट वैन सेवा?
Passport Van Service एक मोबाइल सुविधा है जिसमें बायोमेट्रिक मशीन, कैमरा और डॉक्यूमेंट स्कैनिंग जैसी सारी व्यवस्था होती है. इस वैन में आए अधिकारी आपके दस्तावेज़ों का वेरिफिकेशन, बायोमेट्रिक और फोटो लेकर पासपोर्ट प्रक्रिया को वहीं पर पूरा कर देते हैं. यह सुविधा खासकर बुजुर्गों, व्यस्त लोगों और ग्रामीण इलाकों में रहने वालों के लिए बेहद मददगार साबित हो रही है.
किन लोगों के लिए है यह सेवा?
यह सुविधा उन लोगों के लिए बनाई गई है जो या तो बहुत व्यस्त हैं, सरकारी ऑफिस नहीं पहुंच सकते, या फिर दूर-दराज के गांवों और कस्बों में रहते हैं. सेवा का उद्देश्य सरकारी प्रक्रिया को सरल और डिजिटल बनाना है ताकि कोई भी नागरिक पासपोर्ट बनवाने से वंचित न रहे.
कैसे करें पासपोर्ट वैन सेवा के लिए आवेदन?
सबसे पहले www.passportindia.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
नया पासपोर्ट बनवाने के लिए “Register” या “Login” करें.
“Apply for Fresh Passport/Reissue” ऑप्शन को चुनें.
फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
इसके बाद Appointment Book करें, जहाँ आपको “Mobile Passport Seva” या “Doorstep Service” ऑप्शन दिखाई देगा.
अपनी सुविधा के अनुसार डेट और टाइम स्लॉट चुनकर बुकिंग फाइनल करें.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कैसे होगा?
जिस तारीख को आपने स्लॉट बुक किया है, उस दिन पासपोर्ट वैन आपके बताए पते पर या नजदीकी स्थान पर पहुंचेगी. वैन में बैठे अधिकारी आपके दस्तावेज वेरिफाई करेंगे, बायोमेट्रिक डिटेल्स लेंगे और फोटो खींचेंगे. इस पूरी प्रक्रिया के बाद, एक पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा और फिर 15 दिनों के भीतर पासपोर्ट डाक के जरिए आपके घर पहुंच जाएगा.
क्या आपके एरिया में शुरू हुई है यह सेवा?
अगर आपको ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करते समय “Mobile Passport Seva” का ऑप्शन नहीं दिखता है, तो संभव है कि यह सेवा आपके क्षेत्र में फिलहाल उपलब्ध नहीं है. लेकिन केंद्र सरकार ने इसे देशभर में जल्द लागू करने की योजना बनाई है, ताकि हर नागरिक इस सुविधा का लाभ ले सके.
पुराने झंझटों से छुटकारा
अब पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको न एजेंट के चक्कर काटने की ज़रूरत है, न ही सरकारी ऑफिस के गेट पर घंटों खड़े रहने की मजबूरी. बस ऑनलाइन आवेदन करें और सरकारी वैन को अपने घर बुलाएं. यह डिजिटल इंडिया मिशन का एक शानदार उदाहरण है कि कैसे सरकार नागरिकों की सुविधा के लिए तकनीक का इस्तेमाल कर रही है.