Sainik School Admission :सैनिक स्कूल में कैसे मिलती है मिलिट्री ट्रेनिंग, आर्मी के लिए ऐसे करवाते है तैयारी

Saroj kanwar
3 Min Read

Sainik School Admission: भारत में कुल 33 सैनिक स्कूल संचालित हो रहे हैं, जिनमें एडमिशन के लिए एनटीए द्वारा आयोजित ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम पास करना अनिवार्य होता है. ये स्कूल बच्चों को सैन्य अनुशासन, फिटनेस और देशभक्ति से ओत-प्रोत शिक्षा प्रदान करते हैं, जिससे उन्हें भविष्य में सेना में भर्ती में सहायता मिलती है.

सैनिक स्कूल का रूटीन और अनुशासन


सैनिक स्कूलों में बच्चों का रूटीन बेहद अनुशासित और सख्त होता है. बच्चों को डेली फिजिकल ट्रेनिंग, एकेडमिक्स, ड्रिल और अतिरिक्त गतिविधियों में संतुलन बनाना होता है. इससे उनमें समय प्रबंधन, अनुशासन और नेतृत्व कौशल विकसित होता है.

मिलिट्री ट्रेनिंग और हेल्दी डाइट


हर सैनिक स्कूल का अपना ट्रेनिंग प्रोग्राम होता है, लेकिन सभी में फिटनेस और हेल्थ पर विशेष ध्यान दिया जाता है. बच्चों को क्षेत्रीय स्वाद के अनुसार हेल्दी डाइट दी जाती है जिसमें प्रोटीन, ऊर्जा और संतुलित पोषण का ध्यान रखा जाता है. इससे उनकी शारीरिक क्षमता और सहनशक्ति में सुधार होता है.


एनसीसी ट्रेनिंग


एनसीसी ट्रेनिंग सैनिक स्कूल की शिक्षा का अहम हिस्सा है. सभी कैडेट्स (चाहे वे बोर्डिंग हों या डे स्कॉलर) को इसमें भाग लेना अनिवार्य है. इसमें ड्रिल, वेपन ट्रेनिंग, फील्ड क्राफ्ट, फायरिंग, एयरो मॉडलिंग, शिप मॉडलिंग जैसी गतिविधियाँ करवाई जाती हैं. सीनियर छात्रों के लिए एसएसबी क्लास और ऑब्स्टेकल कोर्स की ट्रेनिंग भी अनिवार्य होती है.

दो स्तरों पर मिलते हैं सर्टिफिकेट: ‘A’ और ‘B’


A सर्टिफिकेट (क्लास 10 के लिए)
यह यूनिट लेवल सर्टिफिकेट होता है जिसे कक्षा 10 के छात्र हर साल फरवरी में देते हैं.
पात्रता:


75% परेड अटेंडेंस
कम से कम 1 कैम्प की भागीदारी
विषय:
वेपन ट्रेनिंग
मैप रीडिंग
ड्रिल
एनसीसी ऑर्गनाइजेशन


B सर्टिफिकेट (क्लास 11 के लिए)


यह ग्रुप हेडक्वार्टर लेवल सर्टिफिकेट है जिसे कक्षा 11 के छात्र प्राप्त करते हैं.

पात्रता और विषय वही हैं जो A सर्टिफिकेट के लिए तय किए गए हैं, लेकिन इसके स्तर और प्रभाव में अंतर होता है.

सैनिक स्कूल में होने वाले प्रमुख कैम्प्स
छात्रों को सैनिक स्कूल में निम्नलिखित कैम्प्स में भाग लेना अनिवार्य होता है. यह ओवरऑल डेवलपमेंट और रियल-लाइफ स्किल्स विकसित करने में सहायक होते हैं.

एनुअल ट्रेनिंग कैम्प
नेशनल इंटीग्रेशन कैम्प
आर्मी अटैचमेंट कैम्प
रिपब्लिक डे कैम्प
थल/वायु/नौसेना कैम्प
एडवेंचर कैम्प्स
यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम’


क्यों है सैनिक स्कूल एक बेजोड़ ऑप्शन?


सैनिक स्कूल में पढ़ाई सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं होती. यहां छात्रों को देश सेवा, आत्मनिर्भरता और जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाया जाता है. एनसीसी ट्रेनिंग, फिजिकल ग्रोथ, अनुशासन और सर्टिफिकेशन सिस्टम उन्हें न केवल डिफेंस फोर्सेज में बल्कि किसी भी क्षेत्र में प्रतिस्पर्धी और सक्षम बनाते हैं.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *