Minimum Balance Rule :खाते में 10 हजार से कम बैलेंस हुआ तो लगेगा जुर्माना, 1 अगस्त से नियमों में बड़ा बदलाव

Saroj kanwar
4 Min Read

Minimum Balance Rule: DBS बैंक इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) से जुड़ा बड़ा बदलाव किया है. अगर ग्राहक अपने खाते में बैंक द्वारा तय की गई न्यूनतम औसत राशि नहीं रखते हैं, तो उन्हें अब शॉर्टफॉल राशि पर 6% तक का जुर्माना देना होगा. बैंक का यह नया नियम 1 अगस्त 2025 से लागू किया जाएगा.

एवरेज मंथली बैलेंस न रखने पर लगेगा 6 प्रतिशत तक जुर्माना

DBS बैंक ने जानकारी दी है कि अगर ग्राहक एवरेज मंथली बैलेंस पूरा नहीं करते, तो शॉर्टफॉल राशि पर 6% या अधिकतम ₹500 का जुर्माना लगाया जाएगा. उदाहरण के तौर पर, यदि किसी ग्राहक के खाते में 10,000 रुपये की अनिवार्य एएमबी लिमिट है और खाते में केवल 8,500 रुपये औसतन रहते हैं, तो शॉर्टफॉल ₹1,500 का होगा. इस पर 6% यानी ₹90 जुर्माना देना होगा.

बैंक ने ग्राहकों को SMS के जरिए दी जानकारी

बैंक ने अपने सभी खाताधारकों को टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से यह जानकारी साझा की है ताकि ग्राहक पहले से अपने खातों में बैलेंस बनाए रख सकें और जुर्माने से बच सकें. साथ ही बैंक ने स्पष्ट किया है कि यह नई पॉलिसी 1 अगस्त, 2025 से प्रभावी होगी.

अलग-अलग खातों के लिए तय है अलग AMB लिमिट

DBS बैंक के विभिन्न सेविंग्स अकाउंट्स के लिए एवरेज मंथली बैलेंस की अलग-अलग लिमिट तय की गई है. आइए जानते हैं किस खाते में कितनी बैलेंस होनी चाहिए:

  • SB Others Account – ₹1,000
  • Growth One Savings Account – ₹5,000
  • DBS Bank Savings Account – ₹10,000
  • Growth Savings Account – ₹10,000
  • Lakshmi Savings Youth Power Account – ₹100
  • TASC Savings Youth Power Account – ₹10,000

इन सभी खातों के लिए यदि एवरेज मंथली बैलेंस तय सीमा से कम रहता है, तो उस पर 6 प्रतिशत का जुर्माना वसूला जाएगा.

शॉर्टफॉल की गणना कैसे होती है?

शॉर्टफॉल का अर्थ है कि ग्राहक के खाते में जितनी रकम एएमबी के तौर पर होनी चाहिए, उससे कितनी राशि कम है. इस कम राशि को शॉर्टफॉल माना जाता है और इसी पर 6% जुर्माना लगाया जाएगा.

उदाहरण: यदि किसी खाते की AMB लिमिट ₹10,000 है और औसतन केवल ₹7,000 बैलेंस रहता है, तो शॉर्टफॉल ₹3,000 होगा. इस पर 6% जुर्माना ₹180 लगेगा. लेकिन यदि यह जुर्माना ₹500 से ज्यादा होता है, तब भी ग्राहक को अधिकतम ₹500 ही देना होगा.

ग्राहकों को क्या करना चाहिए?

DBS बैंक के नए नियम से बचने के लिए खाताधारकों को निम्नलिखित उपाय करने चाहिए:

  • अपने खाते में न्यूनतम AMB बनाए रखें.
  • हर महीने की शुरुआत में ही बैलेंस की योजना बनाएं ताकि कमी न हो.
  • बैंक के नोटिफिकेशन और SMS पर ध्यान दें ताकि कोई जरूरी सूचना न छूटे.

अन्य बैंक भी लगा चुके हैं ऐसे चार्ज

DBS अकेला ऐसा बैंक नहीं है जिसने एवरेज मंथली बैलेंस न रखने पर चार्ज लगाया हो. देश के अन्य बड़े बैंक जैसे HDFC, ICICI, Axis Bank और SBI भी ग्राहकों से न्यूनतम बैलेंस न रखने पर चार्ज वसूलते हैं. हालांकि, DSIB जैसे बड़े और सुरक्षित बैंकों में भी एएमबी को लेकर नियम कठोर हो रहे हैं.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *