Two Wheeler Toll Rule :टू व्हीलर पर टोल टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान, नितिन गडकरी ने बोली ये बात

Saroj kanwar
3 Min Read

Two Wheeler Toll Rule: हाल ही में सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि 15 जुलाई 2025 से दोपहिया वाहनों से भी टोल टैक्स वसूला जाएगा. इन खबरों ने आम बाइक और स्कूटर चलाने वालों के बीच भ्रम और चिंता का माहौल पैदा कर दिया था.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अफवाहों पर लगाई रोक


इन खबरों को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर स्पष्ट किया कि ऐसी कोई योजना सरकार के पास विचाराधीन नहीं है.

गडकरी ने पोस्ट करते हुए लिखा,


“कुछ मीडिया हाउस यह रिपोर्ट कर रहे हैं कि दोपहिया वाहनों से भी टोल टैक्स वसूला जाएगा. मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि ऐसा कोई निर्णय न तो लिया गया है, और न ही प्रस्तावित है.”


टोल टैक्स से दोपहिया वाहनों को पहले की तरह पूरी छूट


गडकरी ने आगे लिखा, “दोपहिया वाहनों को टोल टैक्स से पूरी तरह छूट मिलती रही है और यह आगे भी जारी रहेगी. किसी भी सच्चाई की पुष्टि किए बिना इस प्रकार की सनसनी फैलाना स्वस्थ पत्रकारिता के विरुद्ध है, और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं.”

उनके इस बयान से 60 करोड़ से ज्यादा दोपहिया वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है.

फास्टैग पास स्कीम का किया गया है ऐलान


उल्लेखनीय है कि इसी महीने की 18 जून 2025 को नितिन गडकरी ने फास्टैग पास स्कीम का एलान किया था. यह स्कीम विशेष रूप से मेट्रो शहरों में रोज़मर्रा की यात्रा करने वाले लोगों के लिए बनाई गई है.
क्या है फास्टैग पास स्कीम?
फास्टैग पास स्कीम के अंतर्गत:

यूजर एक नियत राशि का पास खरीद सकते हैं.
यह पास एक निश्चित अवधि और तय दूरी के लिए वैध होगा.
इसके तहत हर दिन के टोल भुगतान से राहत मिलेगी.
दफ्तर जाने वाले लोगों को हर बार टोल प्लाज़ा पर रुकने की जरूरत नहीं होगी.
इस स्कीम को राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध और परेशानी मुक्त यात्रा के उद्देश्य से लाया गया है.


अफवाहों का असर और गडकरी की चेतावनी


भ्रामक खबरों के कारण आम जनता में भ्रम की स्थिति बनी और सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी चर्चा हुई. गडकरी ने अपने बयान में पत्रकारिता की जिम्मेदारी का भी जिक्र करते हुए कहा कि बिना पुष्टि के खबरें फैलाना गलत परंपरा है.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *