DBS Bank New Rules: अगर आपका खाता DBS बैंक इंडिया में है, तो यह खबर आपके लिए बहुत अहम है. बैंक ने 1 अगस्त 2025 से अपने ग्राहकों के लिए एक नया नियम लागू करने की घोषणा की है, जिसके तहत हर महीने खाते में कम से कम ₹10,000 का औसत बैलेंस बनाए रखना अनिवार्य होगा. यह नियम बचत खातों (Savings Accounts) पर लागू होगा.
क्या है औसत मासिक बैलेंस (AMB) का नियम?
औसत मासिक बैलेंस (AMB) का मतलब है कि महीने भर में आपके खाते में जितना भी बैलेंस रहा, उसका औसत कम से कम ₹10,000 होना चाहिए. अगर किसी महीने ऐसा नहीं होता, तो बैंक आप पर जुर्माना लगा सकता है.
जुर्माना कितना लगेगा?
DBS बैंक इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अगर ग्राहक अपने खाते में ₹10,000 से कम औसत बैलेंस रखते हैं, तो बैंक उस कमी पर 6% तक जुर्माना वसूल करेगा. यह जुर्माना अधिकतम ₹500 तक हो सकता है.
उदाहरण के लिए, अगर आपके खाते में औसतन ₹6,000 ही रहा, यानी ₹4,000 की कमी रही, तो 6% के हिसाब से ₹240 का चार्ज लगेगा.
बैंक ने ग्राहकों को दी जानकारी
DBS बैंक ने SMS और अन्य डिजिटल माध्यमों से अपने ग्राहकों को इस बदलाव की जानकारी देना शुरू कर दिया है. बैंक ने साफ किया है कि 1 अगस्त 2025 से यह नियम पूरे देश में प्रभावी होगा.
कम बैलेंस पर पहले से ज्यादा जुर्माना लगेगा
बैंक का कहना है कि यह चार्ज आपके खाते के प्रकार के अनुसार अलग-अलग हो सकता है. यानी अलग-अलग ग्राहक से जुर्माने की राशि भी अलग होगी. यदि आपका खाता प्रीमियम या विशेष श्रेणी में आता है, तो जुर्माना दर या छूट भी भिन्न हो सकती है.
ATM से कैश निकालना भी हुआ महंगा
सिर्फ बैलेंस से जुड़े नियम ही नहीं, ATM से पैसे निकालना भी अब पहले से ज्यादा महंगा हो गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1 मई 2025 से ATM ट्रांजैक्शन चार्ज बढ़ाने की अनुमति दी थी, जिसके बाद कई बैंकों ने अपने शुल्क अपडेट किए हैं.
DCB बैंक ने सबसे पहले बढ़ाया शुल्क
RBI की मंजूरी के बाद DCB बैंक ने अपनी फ्री लिमिट खत्म होने के बाद, हर कैश विड्रॉअल पर ₹23 का चार्ज लगाना शुरू किया. यानी अगर आपकी फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट खत्म हो चुकी है और आप फिर भी ATM से पैसे निकालते हैं, तो प्रत्येक बार ₹23 देना पड़ेगा.
DBS बैंक भी लेगा ₹23 प्रति ट्रांजैक्शन
DBS बैंक ने भी यही नीति अपनाई है. अब अगर आप DBS बैंक के कार्ड से किसी अन्य बैंक के ATM से पैसा निकालते हैं और आपकी फ्री लिमिट खत्म हो चुकी है, तो प्रति ट्रांजैक्शन ₹23 चार्ज लिया जाएगा.
फ्री लिमिट क्या है?
सामान्यतः सभी बैंक ग्राहक को एक महीने में 3 से 5 बार तक फ्री ATM ट्रांजैक्शन की सुविधा देते हैं. इसके बाद प्रत्येक निकासी पर बैंक अपनी तय दरों के अनुसार शुल्क लगाते हैं. इस फ्री लिमिट में नकद निकासी और बैलेंस चेक करना शामिल हो सकता है.
ग्राहकों के लिए क्या जरूरी है?
अगर आपका खाता DBS बैंक में है, तो हर महीने ₹10,000 का औसत बैलेंस बनाए रखें.
ATM से कैश निकालने से पहले फ्री लिमिट की जानकारी जरूर लें.
अन्य बैंकों के ATM इस्तेमाल करने से पहले चार्ज की नीति पढ़ लें.
अपने खाते से जुड़े SMS अलर्ट और बैंक की आधिकारिक सूचनाओं को अनदेखा न करें.