New Bus Terminal: दिल्ली की जनता को परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रेखा गुप्ता सरकार ने कमर कस ली है. एक तरफ दिल्ली को एक नया बस टर्मिनल मिलने जा रहा है.
दिल्ली को मिल रहा है नया हाईटेक बस टर्मिनल
राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को अधिक मजबूत और सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार ने एक और बड़ी पहल की है. बहुत जल्द नरेला के सेक्टर-9 में एक अत्याधुनिक बस टर्मिनल बनकर तैयार हो जाएगा. लगभग 4000 वर्गमीटर क्षेत्र में फैले इस टर्मिनल में वह सभी सुविधाएं होंगी, जो एक स्मार्ट और भविष्य उन्मुख शहर की परिवहन व्यवस्था में होनी चाहिए.
4000 वर्गमीटर में तैयार हो रहा अत्याधुनिक ढांचा
नरेला बस टर्मिनल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. यहां पर बस संचालन के लिए तीन समर्पित बस-बे बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा 34 मीटर और 40 मीटर के दो विशाल आधुनिक शेड यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए हैं ताकि बारिश और धूप में भी यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट भी शामिल
भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बस टर्मिनल में इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट भी लगाए गए हैं. यह दिल्ली को हरित परिवहन (Green Mobility) की ओर ले जाने में बड़ा कदम माना जा रहा है.
RO पानी, शौचालय और कैंटीन जैसी बुनियादी सुविधाएं
यात्रियों की बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यहां स्वच्छ पेयजल के लिए आरओ सिस्टम, स्वच्छ व सुलभ शौचालय ब्लॉक और एक कैंटीन की भी व्यवस्था की गई है. ये सभी सुविधाएं दिल्ली के अन्य टर्मिनलों की तुलना में इस नए टर्मिनल को अधिक आधुनिक और यात्रियों के अनुकूल बनाती हैं.
दिल्ली को मिलेंगी 150 नई ‘देवी बसें’
केवल टर्मिनल ही नहीं, बल्कि इसी महीने दिल्ली की सड़कों पर 150 नई ‘देवी बसें’ भी दौड़ने वाली हैं. ये नौ मीटर लंबी लो-फ्लोर बसें खासतौर पर घनी आबादी वाले इलाकों में चलने के लिए डिज़ाइन की गई हैं.
परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि दिल्लीवासियों से देवी बसों को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है और इनकी संख्या जल्द बढ़ाई जाएगी.
समीक्षा बैठक में लिए गए अहम निर्णय
परिवहन मंत्री डॉ. सिंह ने परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान इस परियोजना की प्रगति की स्थिति जानी और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि राजधानी की ट्रैफिक और परिवहन चुनौती से निपटने के लिए सरकार कई नई योजनाओं को धरातल पर उतार रही है.
नरेला का टर्मिनल क्यों है खास?
सुरक्षित पार्किंग की सुविधा
तीन डेडिकेटेड बस-बे
दो विशाल शेड (34 मीटर और 40 मीटर)
इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग प्वाइंट
RO वाटर सिस्टम
स्वच्छ शौचालय और कैंटीन