PM Surya Ghar Yojana :घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर होगी कमाई, बिजली बिल का खर्चा हो जाएगा जीरो

Saroj kanwar
3 Min Read

PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्य घर योजना के प्रचार-प्रसार और आम लोगों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को समाहरणालय के प्रज्ञान सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने की.

नगर निकाय प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी


बैठक में महापौर विभा कुमारी और नगर पंचायत कसबा की अध्यक्ष छाया कुमारी भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं. इसके साथ ही नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) के अधिकारी और नगर परिषद के अन्य प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल हुए.

मुफ्त बिजली देने की बड़ी योजना


बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को कम लागत में सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली उपलब्ध कराना है. इसके लिए सरकार द्वारा घर की छतों पर सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी दी जा रही है.


बिजली बचत के साथ कमाई का भी मौका


इस योजना से जुड़कर लोग अपने बिजली बिलों में बड़ी बचत कर सकते हैं. इतना ही नहीं, जो लोग अधिक बिजली उत्पादन करते हैं. वे उसे बिजली कंपनियों को बेच भी सकते हैं. जिससे उन्हें अतिरिक्त आमदनी होगी.


सब्सिडी सीधे बैंक खाते में


सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी जाएगी. योजना के तहत सोलर पैनल की लागत का 40 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जा रही है. जिससे खासकर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी.


योजना से सालाना अरबों की बचत संभव


सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस योजना से सालाना 15,000 से 18,000 करोड़ रुपये तक की बिजली बचत हो सकती है. इससे न केवल उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा. बल्कि बिजली वितरण कंपनियों की लागत में भी कमी आएगी.


मेयर ने लोगों से की अपील


महापौर विभा कुमारी ने आम लोगों से इस योजना से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि “यह योजना सिर्फ बिजली बिल कम करने का जरिया नहीं है. बल्कि पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक लाभ का अवसर भी है.” उन्होंने आगे कहा कि अतिरिक्त उत्पादन होने पर उपभोक्ताओं को अतिरिक्त आय भी मिलेगी.

बिजली विभाग भी करेगा सहयोग


बैठक में मौजूद बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि योजना से संबंधित सभी तकनीकी और प्रक्रिया संबंधी जानकारी स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराई जाएगी. ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *