Public Holiday भयंकर गर्मी के चलते 3 दिन बाजार बंद, व्यापारियों ने सर्वसम्मति से लाई बड़ा फैसला

Saroj kanwar
4 Min Read

Public Holiday: गर्मी के मौसम को देखते हुए नूरपुरबेदी के दुकानदारों और व्यापारियों ने सर्वसम्मति से 3 दिन तक बाजार बंद रखने का फैसला लिया है. यह निर्णय स्थानीय महावीर मंदिर में आयोजित एक बैठक के दौरान लिया गया, जिसमें शहर के प्रमुख दुकानदार और व्यापारी शामिल हुए.

व्यापारियों की बैठक में लिया गया सामूहिक निर्णय


बैठक में शामिल व्यापारियों ने बताया कि भीषण गर्मी और लू के प्रकोप के चलते न केवल आम लोग परेशान हैं, बल्कि दुकानदारी पर भी असर पड़ा है. इसी को ध्यान में रखते हुए 29 जून, 30 जून और 1 जुलाई को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया.

किन-किन दुकानों पर रहेगा असर?


मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधि गौरव कालरा और रिंकू चड्ढा ने बैठक में मौजूद सभी दुकानदारों को बताया कि बाजार बंद के दौरान बजाजी, रेडीमेड, बूट हाउस, सुनार, बर्तन स्टोर, मनियारी, मोबाइल रिपेयर, बिजली और इलेक्ट्रॉनिक्स आदि से जुड़ी दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी.

बाजार बंद को लेकर व्यापारी एकजुट


इस सामूहिक निर्णय में न केवल बड़े व्यापारी बल्कि छोटे दुकानदार भी शामिल हुए. बैठक में गौरव कालरा, रिंकू चड्ढा, शिव कुमार कुंद्रा, प्रमोद वर्मा, रिंकू सैनी, राम बूट हाउस, संजीव लोटिया, दविंदर सिंह, इंद्रप्रीत, गिन्नी दुपट्टा सेंटर, काका बिजली वाला, काकू सचदेवा, हनी, अमन सैनी, सतीश कुमार, संजय वर्मा, अमित गुलाटी, अशोक बहकी, रमन रेडीमेड, शौरव कालरा, गौरव शर्मा, मंजीत टाइम सेंटर और दयाल मोबाइल रिपेयर जैसे व्यापारी शामिल रहे.

आम जनता को दी गई पहले से सूचना


व्यापारियों ने कहा कि बाजार बंद के फैसले की जानकारी पहले ही सार्वजनिक कर दी गई है, ताकि आम लोग beforehand अपनी खरीदारी कर सकें और किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके. साथ ही, इस दौरान किसी भी दुकान के जबरन खुलने पर सामूहिक रूप से आपत्ति दर्ज कराई जाएगी.

क्यों लिया गया है यह फैसला?


व्यापारियों का कहना है कि दिन में तापमान 45 डिग्री के पार जा रहा है और दुकानें अंदर से काफी गर्म हो जाती हैं. न तो ग्राहक आ पा रहे हैं और न ही दुकानदार लंबे समय तक बैठ पा रहे हैं. इससे न केवल व्यापार प्रभावित हो रहा है, बल्कि स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है.


दुकानदारों ने की प्रशासन से सहयोग की अपील


व्यापारियों ने स्थानीय प्रशासन से अनुरोध किया है कि बाजार बंदी के इस निर्णय में सहयोग करें और उन दुकानों की निगरानी भी की जाए जो इस सामूहिक निर्णय को नजरअंदाज कर सकती हैं.

क्या जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी?


हालांकि, इस बंद में दवाई की दुकानें, अस्पताल, दूध डेयरी और सब्जी जैसे आवश्यक सेवाओं को बंद से बाहर रखा गया है ताकि आम जनता को जरूरी सामान की किल्लत न हो.

भविष्य में ऐसा और भी हो सकता है


कुछ व्यापारियों ने संकेत दिया है कि अगर गर्मी का यही स्तर बना रहा तो भविष्य में भी ऐसी स्वैच्छिक बंदी की जा सकती है.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *