AC Monsoon Temperature: मानसून का मौसम दस्तक दे चुका है और कई राज्यों में तेज बारिश के साथ मौसम सुहावना हो गया है. जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं अब लोग यह सोच रहे हैं कि इस मौसम में AC को कितने तापमान पर चलाना चाहिए जिससे आराम भी मिले और बिजली का बिल भी ज्यादा न आए. अगर आप भी इस सवाल से जूझ रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है.
बारिश में AC चलाने का सही तरीका
मानसून के मौसम में बाहर का तापमान सामान्यतः कम हो जाता है, लेकिन हवा में नमी (Humidity) बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप AC को गर्मियों जैसे 18 या 20 डिग्री पर चलाते हैं तो न सिर्फ ज्यादा बिजली खर्च होगी, बल्कि स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है.
एक्सपर्ट्स की सलाह – 24 से 26 डिग्री सबसे सही
AC विशेषज्ञों का मानना है कि मानसून के दौरान घर में AC का तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस पर सेट करना सबसे उपयुक्त होता है. यह तापमान न तो बहुत ठंडा होता है और न ही इतना गर्म कि पसीना आने लगे. साथ ही, इस तापमान पर चलने से बिजली की खपत भी कम होती है. जिससे बिजली का बिल काबू में रहता है.
कम करें फैन स्पीड, बढ़ेगा आराम
अगर आप चाहते हैं कि कमरे में ठंडी हवा धीरे-धीरे और आरामदायक तरीके से फैले, तो AC की फैन स्पीड को मीडियम या लो पर रखें. इससे न केवल हवा की क्वालिटी बेहतर होगी. बल्कि AC की मोटर पर दबाव भी कम पड़ेगा.
डीह्यूमिडिफिकेशन मोड का करें उपयोग
आजकल अधिकतर मॉडर्न AC में डीह्यूमिडिफिकेशन मोड उपलब्ध होता है, जो मानसून में बेहद कारगर साबित हो सकता है. इस मोड को ऑन करने से AC कमरे की अत्यधिक नमी को कम करता है और आपको ज्यादा फ्रेश व कूलिंग का अनुभव देता है. साथ ही, यह मोड कम बिजली खर्च करता है.
कमरे की स्थिति के अनुसार करें सेटिंग
हर कमरे की स्थिति अलग होती है—किसी में धूप ज्यादा आती है. किसी में कम खिड़कियां होती हैं या किसी कमरे में ज्यादा लोग रहते हैं. ऐसे में AC का तापमान सेट करते समय कमरे की स्थिति को ध्यान में रखना जरूरी है. उदाहरण के तौर पर, अगर कमरे में धूप नहीं आती और यह ठंडा रहता है, तो आप AC को 26 डिग्री पर भी आराम से चला सकते हैं.
गर्मियों वाली आदतें न दोहराएं
गर्मियों में AC को 18-20 डिग्री पर चलाने की जो आदत होती है. वह मानसून में नुकसानदेह साबित हो सकती है. इससे न केवल बिजली की खपत दोगुनी हो सकती है. बल्कि ठंडी हवा के कारण आपको सर्दी, जुकाम और गले की खराश भी हो सकती है.
इन बातों का रखें खास ध्यान
AC को सीधा शरीर पर न पड़ने दें.
रात में सोते समय टाइमर सेट करें, ताकि AC खुद बंद हो जाए.
AC फिल्टर की समय-समय पर सफाई करें. क्योंकि मानसून में धूल-मिट्टी और नमी दोनों बढ़ जाती हैं.
कमरे को पूरी तरह बंद करें ताकि ठंडी हवा बाहर न जाए.
बिजली बिल कम करने के आसान टिप्स
दिन में जरूरत न हो तो AC न चलाएं, मानसून में बाहर का मौसम भी ठंडा होता है.
इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाला AC इस्तेमाल करें, जिससे बिजली की खपत कम हो.
हर 6 महीने में AC की सर्विस जरूर कराएं.
AC के साथ पंखा चलाएं, ताकि कूलिंग तेजी से हो और टेंपरेचर ज्यादा न घटाना पड़े.