Bank Holiday List: जुलाई 2025 का महीना छुट्टियों से भरा हुआ रहेगा, खासकर बैंकों के लिए. इस महीने राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय त्योहारों के साथ-साथ सप्ताहांत की छुट्टियों के कारण बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे. ऐसे में यदि आपका कोई जरूरी बैंकिंग कार्य है, तो पहले से योजना बनाना जरूरी हो जाता है.
बैंक शाखा जाने से पहले देखें छुट्टियों की लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा निर्धारित कैलेंडर के अनुसार, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं, वहीं हर रविवार को साप्ताहिक अवकाश होता है. इसके अलावा त्योहारों और क्षेत्रीय उत्सवों के कारण भी बैंकों में अवकाश रहेगा.
ये बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू
हालांकि, इन अवकाश के दिनों में ATM, UPI, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग जैसी सेवाएं सामान्य रूप से कार्यरत रहेंगी, लेकिन कैश जमा, चेक क्लीयरेंस, दस्तावेज़ सबमिशन और लोन संबंधित कार्य के लिए आपको बैंक शाखा का ही रुख करना पड़ेगा.
जुलाई 2025 में बैंक किन-किन तारीखों को रहेंगे बंद?
3 जुलाई – खर्ची पूजा (अगरतला में बैंक बंद)
5 जुलाई – गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन
6 जुलाई – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
12 जुलाई – दूसरा शनिवार
13 जुलाई – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
14 जुलाई – बेह डेन्खलाम (विशेष क्षेत्रीय अवकाश)
16 जुलाई – हरेला पर्व (कुछ राज्यों में बैंक बंद)
17 जुलाई – यू तिरोत सिंह पुण्यतिथि (शिलांग में अवकाश)
19 जुलाई – केर पूजा (अगरतला में बैंक बंद)
20 जुलाई – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
26 जुलाई – चौथा शनिवार
27 जुलाई – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
28 जुलाई – द्रुक्पा त्शे-जी (गंगटोक में बैंक बंद)
छुट्टियों को ध्यान में रखकर करें अपनी बैंकिंग योजना
अगर आपको जुलाई महीने में कोई जरूरी काम जैसे –
चेक क्लियर कराना,
कैश निकालना,
लोन के डॉक्यूमेंट जमा करना,
डिमांड ड्राफ्ट बनवाना,
केवाईसी अपडेट आदि कराने हैं, तो इन 13 छुट्टियों से पहले या बाद में प्लान करें.
राज्यों में छुट्टियों की भिन्नता
ध्यान दें कि ऊपर दी गई सभी छुट्टियां सभी राज्यों पर लागू नहीं होती हैं. कई छुट्टियां केवल क्षेत्रीय हैं, जैसे कि खर्ची पूजा, केर पूजा, बेह डेन्खलाम, आदि. इसलिए बैंक जाने से पहले अपने राज्य की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक करें.
क्यों जरूरी है छुट्टियों की जानकारी?
बिजनेस ट्रांजैक्शन पर असर न हो
दस्तावेज़ सबमिशन में देरी न हो
टाइम बाउंड लोन एप्लिकेशन रुक न जाए
सैलरी प्रोसेसिंग जैसी प्रक्रियाएं समय से हो सकें
छुट्टी के दिनों में क्या-क्या रहेगा एक्टिव?
ATM से नगद निकासी
UPI ट्रांजैक्शन
इंटरनेट बैंकिंग व मोबाइल बैंकिंग
बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट, फंड ट्रांसफर आदि सुविधाएं पूरी तरह चालू रहेंगी.