Bank Holidays :जुलाई महीने में 13 दिन बैंकों में नही होगा काम, चेक कर ले छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Saroj kanwar
4 Min Read


Bank Holidays: जैसे जून 2025 छुट्टियों से भरपूर रहा. वैसे ही जुलाई का महीना भी कई बैंक हॉलिडे लेकर आने वाला है. इस महीने में कुल 13 दिन बैंकों में कामकाज ठप रहेगा. इन छुट्टियों में सप्ताहांत अवकाश, राष्ट्रीय त्योहार, और कुछ राज्यीय पर्वों के चलते बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में जरूरी बैंकिंग कार्यों की पहले से योजना बनाना बेहद जरूरी है.

बैंक शाखा बंद लेकिन डिजिटल सेवाएं रहेंगी चालू


जिन दिनों में बैंक बंद रहेंगे, उन दिनों मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, UPI और ATM सेवा पहले की तरह चालू रहेंगी. हालांकि कुछ ऐसे बैंकिंग कार्य होते हैं जो बैंक शाखा में जाकर ही पूरे किए जा सकते हैं. जैसे लोन दस्तावेज जमा करना, चेक क्लीयरेंस, बैंक ड्राफ्ट, या कैश जमा/निकासी. इसलिए इन छुट्टियों की जानकारी रखना जरूरी है.

जुलाई 2025 में बैंक बंदी की सूची
3 जुलाई 2025 (बुधवार)
अगरतला में खर्ची पूजा के उपलक्ष्य में सभी बैंक बंद रहेंगे.
5 जुलाई 2025 (शुक्रवार)
कुछ राज्यों में गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिन के अवसर पर बैंकों में अवकाश रहेगा.
6 जुलाई 2025 (रविवार)

देशभर में सभी बैंक रविवार को बंद रहेंगे.

12 जुलाई 2025 (शनिवार)
हर माह के दूसरे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.

13 जुलाई 2025 (रविवार)

फिर एक और रविवार, यानी साप्ताहिक बैंक हॉलिडे.
14 जुलाई 2025 (सोमवार)

मेघालय के कुछ हिस्सों में बेह डेन्खलाम त्योहार के कारण बैंक नहीं खुलेंगे.

16 जुलाई 2025 (बुधवार)


उत्तराखंड में मनाए जाने वाले हरेला पर्व के चलते बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी.

17 जुलाई 2025 (गुरुवार)

शिलांग में यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि पर बैंक बंद रहेंगे.
19 जुलाई 2025 (शनिवार)

अगरतला में केर पूजा के कारण बैंकिंग कार्य ठप रहेंगे.

20 जुलाई 2025 (रविवार)
हर रविवार की तरह इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे.

26 जुलाई 2025 (शनिवार)

हर महीने के चौथे शनिवार को भी बैंक नहीं खुलते.
27 जुलाई 2025 (रविवार)

रविवार की नियमित छुट्टी.

28 जुलाई 2025 (सोमवार)
गंगटोक में द्रुक्पा त्शे-जी त्योहार के चलते बैंक बंद रहेंगे.

कौन-कौन से कार्यों पर पड़ेगा असर?
यदि आप इन तारीखों में निम्नलिखित कार्यों की योजना बना रहे हैं, तो सतर्क रहें:

बैंक से चेक क्लियर कराना
लोन दस्तावेज जमा करना
कैश ट्रांजैक्शन (बड़ी रकम)
डिमांड ड्राफ्ट जारी कराना
नया खाता खुलवाना या KYC अपडेट
इन कार्यों के लिए बैंक शाखा का खुला होना जरूरी होता है. इसलिए छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए अपनी कार्य योजना बनाएं.


छुट्टियों में भी सक्रिय रहेंगी ये सेवाएं


हालांकि छुट्टियों के दौरान बैंक शाखाएं बंद रहेंगी. लेकिन ग्राहकों को राहत देने के लिए निम्न डिजिटल सेवाएं पूरी तरह चालू रहेंगी:

Internet Banking
Mobile Banking Apps
ATM Withdrawals
UPI Payment Services (जैसे PhonePe, Paytm, Google Pay आदि)
ये सेवाएं बैंक हॉलिडे पर भी बिना किसी रुकावट के चालू रहेंगी. जिससे आप दैनिक लेनदेन कर सकते हैं.

छुट्टियों को लेकर ये बातें जरूर ध्यान रखें


बैंकिंग एप्स या ऑनलाइन सेवाओं में स्लो नेटवर्क या डाउनटाइम की आशंका भी बनी रहती है, इसलिए समय रहते जरूरी ट्रांजैक्शन करें.
राज्यवार छुट्टियां अलग-अलग होती हैं, इसलिए यदि आप किसी अन्य राज्य की यात्रा पर हैं तो वहां के बैंकिंग कैलेंडर को जरूर जांचें.
छुट्टियों के पहले और बाद में बैंकों में भीड़ ज्यादा होती है, इसलिए यदि कोई जरूरी काम हो तो उसे पहले ही निपटाएं.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *