Video :जब बल्लेबाज ने लगा दिया बॉलर की बीमर बॉल पर छक्का ,लेकिन बल्लेबाज भी रह गया दंग

Saroj kanwar
3 Min Read

क्रिकेट में कभी-कभी ऐसी तस्वीर सामने आती है कि हैरान कर देती है। इन तस्वीरों को देखकर फैन्स दांत तले ऊँगली दबाने पर मजबूर हो जाते हैं यह तस्वीर जीवन भर फैंस को रोमांचित करती है। उदाहरण के तौर पर भारत और इंग्लैंड के बीच जसप्रीत बुमराह की विशाखापट्टनम में ओली पॉप को फेंकी और यॉर्कर को अभी भी फैन्स देख रहे हैं। इसका आनंद ले रहे हैं।

शेन वॉर्न की बॉल ऑफ द सेंचुरी की तस्वीर भी फैंस के जहन में चिपकी हुई है

शेन वॉर्न की बॉल ऑफ द सेंचुरी की तस्वीर भी फैंस के जहन में चिपकी हुई है। इस कड़ी में एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई जब बल्लेबाज ने ‘बीमर’ गेंद पर छक्का जड़ दिया। अब यह तो आप जानते हैं कि बीमर गेंद कितना ज्यादा खतरनाक है और अक्सर यह गेंद बॉलर के हाथ में छूट जाती है तो गेंदबाज माफी मांगती तो दिखाई पड़ता ही है । वही अंपायर तुरंत ही इसे नो बॉल करारकर देते हैं क्योंकि सीधी बल्लेबाज की छाती से ऊपर की ऊंचाई पर जाती है जिससे बल्लेबाज के चोटिल होने का खतरा होता है। कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को ऑस्ट्रेलिया वूमेन और दक्षिण अफ्रीका वूमेन के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला।

ये ऑस्ट्रेलियाई पारी के 48 वे ओवर की आखिरी गेंद से दक्षिण अफ्रीका गेंदबाज क्लास ने कंगारू बल्लेबाज किंग को गेंद फेंकी जो ‘बीमर’ में तब्दील हो गई बल्लेबाज के शरीर तक पहुंचने से पहले ही स्क्वायर लेग पर खड़े अंपायर ने इसे नो बॉल करार कर दिया। लेकिन हैरानी की बात यह हुई कि किंग ने हौसला दिखाते हुए इस गेंद पर ऐसा शॉट जड़ा की ये छक्के में तब्दील हो गया।

और सीमा रेखा के बाहर बैठी ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी भी एकदम हैरान रह गए तो कमेंटेटरों की भाषा में भी जोश आ गया। लेकिन छक्का जड़ने के बावजूद क्लास के चेहरे से हवाइयां उड़ गई क्योंकि इस शॉट को खेलने के बाद उनका बल्ला तो स्टम्प से जा टकराया ही वही शॉट को फिनिश करने की प्रयास में जमीन पर गिर पड़ी और उन्होंने कई गोते लगाए। इसके बाद किंग का चेहरा देखने लायक था यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो फैन्स भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *