RBI KYC Rules 2025 : बिना बैंक जाए बंद अकाउंट दोबारा होगा चालू, RBI के बड़े फैसले से मिली राहत

Saroj kanwar
4 Min Read

RBI KYC Rules 2025: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आम बैंक ग्राहकों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है. अब बैंक में जाकर KYC अपडेट कराने की बाध्यता खत्म कर दी गई है. RBI की नई गाइडलाइन के तहत ग्राहक अब बिना बैंक ब्रांच जाए भी KYC प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. खास बात यह है कि अब बंद पड़े बैंक अकाउंट को दोबारा चालू करना भी आसान हो जाएगा.

वीडियो KYC से होगी पहचान की पुष्टि


नई व्यवस्था में बैंक अब वीडियो-आधारित ग्राहक पहचान प्रक्रिया (V-CIP) के जरिए भी KYC अपडेट कर सकेंगे. यह सुविधा बुजुर्गों, एनआरआई और दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले ग्राहकों के लिए बहुत फायदेमंद है. अब उन्हें लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं, वे घर बैठे वीडियो कॉल पर अपनी पहचान प्रमाणित कर सकते हैं.

अब किराना दुकानदार और NGO भी कर सकेंगे KYC अपडेट


RBI की नई गाइडलाइन के अनुसार, अब बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट्स (BC) जैसे किराना दुकानदार, NGO, SHG, MFI आदि को भी KYC अपडेट की अनुमति दी गई है. यदि इन्हें बैंक की ओर से मान्यता मिल जाती है, तो ये लोग ग्राहकों का KYC अपडेट करने में मदद कर सकते हैं. इससे खासकर ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में रहने वाले लोगों को बैंकिंग सेवाओं तक आसान पहुंच मिलेगी.

केवल होम ब्रांच ही नहीं


अब ग्राहक अपने होम ब्रांच की बजाय किसी भी नजदीकी शाखा से KYC अपडेट करा सकते हैं. इस बदलाव से शहरों में कामकाज करने वाले लोगों को बड़ा फायदा होगा, जिन्हें बार-बार मूल शाखा में जाना मुश्किल होता था.


KYC प्रक्रिया अब होगी आसान और पेपरलेस


RBI की नई व्यवस्था के तहत अब KYC के लिए लंबी कागजी प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ग्राहक चाहें तो बायोमेट्रिक आधारित ई-KYC से प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. अगर तकनीकी सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो ग्राहक फिजिकल फॉर्म में सेल्फ-डिक्लेरेशन भी दे सकते हैं.


कैसे होगा KYC अपडेट


बायोमेट्रिक आधारित ई-KYC: BC के पास जाकर फिंगरप्रिंट या आधार प्रमाणीकरण से KYC अपडेट कराएं.
फिजिकल डिक्लेरेशन: अगर इलेक्ट्रॉनिक विकल्प नहीं है, तो स्वप्रमाणित फॉर्म और दस्तावेज जमा करें.
रसीद और पुष्टि: BC ग्राहक को रसीद देगा और दस्तावेज बैंक शाखा को भेजेगा.
बैंक द्वारा अपडेट: बैंक KYC रिकॉर्ड अपडेट कर सूचना देगा कि अपडेट पूरा हो गया है.


KYC की ज़िम्मेदारी किसकी होगी?


ग्राहकों को यह जानना जरूरी है कि KYC अपडेट प्रक्रिया की पूर्ण जिम्मेदारी बैंक की होगी, BC को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. बैंक को यह सुनिश्चित करना होगा कि ग्राहक का रिकॉर्ड सही तरीके से अपडेट किया गया है.


अनक्लेम्ड डिपॉजिट पर भी फोकस


RBI ने अनक्लेम्ड डिपॉजिट (बिना क्लेम किए गए जमा) की स्थिति को सुधारने के लिए भी नई गाइडलाइन जारी की है. इस दिशा में भी ग्राहक से संपर्क करना और KYC अपडेट की प्रक्रिया को आसान बनाना शामिल है ताकि पुराने निष्क्रिय खातों को फिर से सक्रिय किया जा सके.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *