क्या आप भी चाहते हैं कि आपके पास इलेक्ट्रिक कार हो तो इसलिए आज हम आपके लिए टॉप फाइव इलेक्ट्रिक गाड़ियां जो होगी केवल 20 लाख के बजट में।
एमजी कॉमेंट
इस बजट में आने वाली पहली गाड़ी का नाम एमजी कॉमेंट है इसकी कीमत आपको लगभग 7.98 लाख रुपए एक्स शोरूम से लेकर 9.98 लाख शोरूम तक देखने को मिलती है। इसके साथ इस गाड़ी में आपको 17.3 kWh की बैटरी दी जाती है। यह बैटरी एक बार चार्ज होने पर लगभग 230 किलोमीटर तक चल सकती है।
टाटा टियागो
दूसरे नंबर पर नाम आता टाटा की टिआगो जो एक इलेक्ट्रिक गाड़ी है आपको ये गाड़ी लगभग 8.69 लाख रुपए से लेकर 12.3 लाख रुपए तक एक्स शोरूम देखने को मिलेगी ।
इसमें आपको 24 KWH बैट्री पैक दिया जिससे ये गाड़ी एक बार चार्ज होने पर 315 किलोमीटर तक चल सकती है।
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार
तीसरे नंबर पर बिहार की टाटा की टियागो इलेक्ट्रिक कार ही देखने को मिलेगी लेकिन यह यह एक सेडान कार होने वाली है। आपको यह गाड़ी 12 पॉइंट 49 लाख एक्स शोरूम से लेकर 13 पॉइंट 75 लाख एक्स शोरूम तक मिल जाएगी। इस गाड़ी को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 26 KWH बैट्री पैक दिया और इसके कारण यह 315 किलोमीटर तक की रेंज निकल सकती है।
TATA Nexon EV max
पांचवे नंबर की गाड़ी का नाम टाटा नेक्सॉन EV मैक्स है। अगर आपको भी यह गाड़ी चाहिए तो आपको आप उसको 16.49 लाख एक्स शोरूम से लेकर 49 पॉइंट 54 लाख एक्स शोरूम तक मिल जाएगी।
इस गाड़ी में 40.5 kWh के का बैट्री पैक दिया है जिसके कारण यह 453 किमी की रेज निकालती है ।