पाकिस्तान में 8 फरवरी को नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनाव में फिलहाल काउंटिंग जरिए चुनाव आयोग ने 18 घंटे की देरी के बाद आधिकारिक नतीजे घोषित करने शुरू किए हैं। अब तक आए नतीजे में भ्रष्टाचार के कई मामलों में सजा काट रहे इमरान खान की पार्टीपाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ समर्थित निर्दलीयों उम्मीदवार किंग मेकर की भूमिका दिख रही है।
सरकार बनाने के लिए 134 सीटों पर बहुमत होना जरूरी है
हालांकि नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनकर उभरी जबकि पीपुल्स पार्टी तीसरे नंबर है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटे हैं। इनमें से 265 सीटों पर चुनाव हुए। एक सीट पर चुनाव टाल दिए गए। 60 सीटे महिलाओं के लिए और 10 सीटों संख्याओं के लिए रिजर्व है । सरकार बनाने के लिए 134 सीटों पर बहुमत होना जरूरी है।
एक न्यूज़ एजेंसी राउटर्स के मुताबिक पाकिस्तान के युवा वोटर का वोट इमरान खान की पार्टी के लिए ज्यादा दिख रहा है। ऐसे में युवा वोटर में जश्न का माहौल है। सवाल यह है कि युवा वोटर आखिर जेल में बंद इमरान खान की पार्टी को वोट क्यों दे रहे हैं।
नवाज़ शरीफ़ ने शुक्रवार को जनादेश मिलने का ऐलान किया
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने शुक्रवार को जनादेश मिलने का ऐलान किया। उन्होंने कहा PML-N सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी हम गठबंधन सरकार बनाने के लिए अन्य समूह से बात करेंगे।
वोटो की गिनती में हो रही असामान्य देरी के कारण फाइनल नतीजे अभी साफ नहीं है। 1600 जीएमटी की गिनती तक पीटीआई समर्थित निर्दलीयों उम्मीदवारों ने 92 सीटों पर जीत हासिल दर्ज कर ली थी। इमरान खान के जेल में होने ,पार्टी का नाम और सिंबल कैंसिल होने से के बीच निर्दलीयों उम्मीदवारों से उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया इससे PML-N और PPP भी हैरान है।