आजकी डिजिटल दुनिया में हर चीज को हाईटेक बनाया जा रहा है। इसी दिशा में यूपीआई एटीएम की कितनीकैश निकालने का एक नया और सरल तरीका पेश किया है अब आपको एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं है क्योंकि QR कोड स्कैन करके पैसे निकाला जा सकते है।UPI के जरिए यह प्रक्रिया बेस सुविधाजनक और सुरक्षित हो गई है।
अगर आप कैश निकालने के लिएUPI ATM का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल फोन पर किसी भी यूपीआई एप आदि का इस्तेमाल करना होगा। यह सेवा मुख्य रूप से QR कोड स्कैनिंग पर आधारित है। इसकी तहत आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं। जब आपको पैसे निकालने होते है एटीएम मेंUPI Cardless Cash/QR Cash विकल्प चुने। इसके बाद अपनी जरूरत के मुताबिक रकम दर्ज करें। मशीनQR कोड जनरेट करेगी जिसे आप अपने यूपीआई एप के जरिए सकें करे। पिन डालने के बाद तुरंत पैसा निकाल सकते हैं।
कॉर्डलेस कैश और अपि एटीएम में क्या अंतर है
कार्ड कैश औरUPI ATM के बीच मुख्य अंतर यह है कि Cardless Cash की सुविधा ओटीपी आधारित होती है। वही यूपीआई एटीएम में क्यूआर कोड स्कैनिंग के जरिए पैसे निकाले जाते हैं। इस सुविधा के जरिए आप जल्दी और आसानी से कैश निकाल सकते हैं बशर्तें आपका मोबाइल यूपीआई एप में रजिस्टर हो।
UPI एटीएम से कैश निकालने की सीमा
यूपीआई के माध्यम से एक दिन में अधिकतम ₹10000 तक कैश निकाल सकते हैं । ऐसी में सुनिश्चित करती है की लेनदेन सुरक्षित और नियंत्रित में रहे। इस सुविधा के जरिए आप को अलग-अलग बैंक कार्ड रखने जरूरत नहीं होगी जिससे आपके बटुए का भार भी कम होगा।
UPI एटीएम का लाभ कौन उठा सकता है
UPI एटीएम का उपयोग कोई भी कर सकता है जिसका मोबाइल नंबर किसी यूपीआई में रजिस्टर हो यह सुविधा खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो अक्सर अपना एटीएम कार्ड भूल जाते हैं और जिनका कार्ड खो गया हो।