UP News: सरकार देगी इन विकलांगो को देगी फ्री में ये चीजे ,जो आएगी उनके बड़े काम

Saroj kanwar
3 Min Read

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिव्यांगों की सशक्तीकरण की दिशा मेंकिसी दिव्यांगों को समय प्रकृति में सहायक उपकरण एक बेहतर कदम उठाया है। 2025 – 26 में बजट में दिव्यांगों के कल्याण के लिए 1424 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि प्रस्तावित की गई है। इसमें से कृत्रिम श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल व अन्य सहायक उपकरणों के लिए 35 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है। इससे दिव्यांगों को समय पर कृत्रिम सहायक उपकरण मिल सकेंगे और उनकी परेशानियां दूर होगी।

भरण पोषण अनुदान योजना के तहत दिव्यांग जनशक्तिकरण विभाग के लिए 1424 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है

उत्तर प्रदेश सरकार ने भरण पोषण अनुदान योजना के तहत दिव्यांग जनशक्तिकरण विभाग के लिए 1424 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इस योजना का उद्देश्य दिव्यांगों को आर्थिक सहायता प्राप्त करना है ताकि वह अपने आजीविका के लिए किसी पर निर्भर ना रहे। दिव्यांगों के जीवन शैली को सरल और सुगम बनाने के लिए सरकार ने कृत्रिम श्रवण यंत्र ,व्हीलचेयर ट्राई साइकिल व अन्य सहायक उपकरणों के लिए 35 करोड रुपए का बजट प्रस्तावित किया है।

प्रदेश के 18 मंडलों में बचपन डे केयर सेंटर की स्थापना की है

यह पहल उन्हें शारीरिक रूप से सक्षम बनाने के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास में वृद्धि करेंगे । तकनीकी मदद से दिव्यांग अपने अवसरों की ओर बढ़ सकेंगे। योगी सरकार ने असहाय दिव्यांग व्यक्तियों के उपचार के लिए अनुदान योजना के लिए 10 करोड़ रुपए की धनराशि निर्धारित की है । इस अनुदान से दिव्यांगों को समय पर आवश्यक चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी इससे इनका जीवन आसान हो जाएगा। इसके अलावा दिव्यांग बच्चों की देखभाल शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने प्रदेश के 18 मंडलों में बचपन डे केयर सेंटर की स्थापना की है।

मनरेगा योजना के तहत दिव्यांगों को उनकी योग्यता, क्षमता और दक्षता के अनुसार रोजगार मुहैया कराया जा रहा है

इन सेंट्रो में तीन से सात वर्ष की आयु से श्रवण बाधित , मानसिक मंदित और दृष्टिबाधित बच्चों के लिए विशेष शिक्षा और देखभाल की सुविधा प्राप्त कराई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी का मानना है कि विकास का असली मतलब तभी है जब समाज के सबसे कमजोर वर्ग की जरूरतजरूरतें पूरी हों और उन्हें उनका हक मिले। सीएम योगी के नेतृत्व में मनरेगा योजना को इस तरह से लागू किया गया है की दिव्यांग इस योजना के जरिए आत्म निर्भर बन सके। मनरेगा योजना के तहत दिव्यांगों को उनकी योग्यता, क्षमता और दक्षता के अनुसार रोजगार मुहैया कराया जा रहा है।

इसके दृष्टिगत वर्ष 2017-18 से अब तक 1.24 लाख से अधिक दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध कराकर उनकी आजीविका को सुदृढ़ किया गया है। इन दिव्यांगजनों के माध्यम से अब तक 44.64 लाख मानव दिवस सृजित किये गये हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *