प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को बैंक की एटीएम जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।अब वे डाकिये के जरिये घर बैठे रकम प्राप्त कर सकते हैं। डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स आईबी की ओर से सुविधा शुरू की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की। इस दौरान 9.8 करोड़ से अधिक किसानों की बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए 22000 करोड़ रुपए से अधिक राशि भेजी गई।
खास बात है कि इस बार योजना का लाभ उठाने वालों में 2 पॉइंट 41 करोड़ महिला की किसान भी शामिल है।
घर बैठे कैसे पाए पैसा -पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया किसान अपनी बैंक खाते में आए रकम को घर बैठे डाकिया या ग्रामीण डाक सेवक की मदद से निकाल सकते हैं। इसके लिए उन्हें बैंक शाखा या एटीएम जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह राशि आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के जरिये निकाली जा सकती है। किसी भी बैंक में स्थित आधार में मोबाइल लिंक खाते से एक दिन में 10000 तक निकलने की सुविधा है इस सेवा के लिए डाक विभाग की ओर से कोई शुल्क नहीं दिया जाएगा।
आधार नंबर को मोबाइल नंबर से अपडेट या लिंक भी कर सकते हैं
पोस्टमास्टर जनरल ने बताया की किसान अपने आधार नंबर को मोबाइल नंबर से अपडेट या लिंक भी कर सकते हैं। यह सुविधा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के जरिये इ – केवाईसी के तहत पुरी की जाएगी। इससे किसान अपने खाते में आने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी आसानी से ले सकेंगे।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई थी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य किसानों की हार्दिक मदद करना है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल तीन किस्तों में 6000 की राशि दी जाती है। हर चार महीने में 2000 की किस्त सीधे किसानो की खाते में भेजी जाती है अब तक इस योजना के तहत लाखों किसान लाभान्वित हो चुके हैं। भारत में कुल 9 पॉइंट 8 करोड़ से ज्यादा किसान इस योजना कालाभ उठा रहे हैं।