नहीं है गांव में मोबाइल का नेटवर्क तो नहीं हो रही गांव के लड़को की शादी ,यहां जाने पूरी खबर

Saroj kanwar
2 Min Read
xr:d:DAGA-jDEDwg:2,j:2484158484117694550,t:24033010

नयागांव सिवनी जिले ला एक अनोखा गांव है जहां मोबाइल नेटवर्क की कमी ने लोगों की शादी में अड़चने आ रही है। यह गांव पेंच टाइगर रिजर्व के बफर जोन में स्थित है जिससे यहां टेलीकॉम सेवाओं का आना मुश्किल है।

विवाह में बाधा

गांव के निवासियों का कहना है कि ,मोबाइल नेटवर्क ना होने का सामाजिक और व्यक्तिगत संपर्क में काफी पिछड़ जाते हैं जिससे उनके युवकों के लिए विवाह की प्रस्ताव आने में कठिनाई होती है। श्याम बाई जैसे गांव की कई माता-पिता इस समस्या से गहराई से प्रभावित है।

पलायन की समस्या

कई युवक मोबाइल नेटवर्क बेहतर जीवन सम्भावनाओ की तलाश में नागपुर जैसे बड़े शहरो की चले गए। यह पलायन ने केवल पारिवारिक संबंधों पर असर डालता है कि सामुदायिकसंबंधो को भी कमजोर करता है।

संचार की समस्या

आपातकालीन स्थितियों में जैसेजैसे कि चिकित्सा आपातकाल या पारिवारिक संकट, नेटवर्क की कमी गांव वालों के लिए और भी बड़ी समस्या उत्पन्न करती है इससे उनकी दैनिक जीवन में सुरक्षा दोनी ही प्रभावित होती है।

आधुनिक समाधान

बीएसएनएल जैसी सरकारी एजेंसियां ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए नई टावर स्थापित कर रही है यह कदम गांव के युवाओं के लिए न केवल विवाह की संभावनाओं को बढ़ाएगा बल्कि शिक्षा और आपातकाल की सेवाओं तक पहुंचने में सुधार करेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *