भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जिओ में से अपने ग्राहकों के लिए नए और किफायती प्लान पेश करती रहती है। इस बार JIO ने ₹175 वाला रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान उन उपयोगकर्ताओं के लिए खास है जो कम बजट में कॉलिंग ,डाटा और एसएमएस का पूरा आनंद लेना चाहते हैं। इस प्लान की खासियत और इसके फायदे के बारे में विस्तार से जानते हैं।
₹175 रुपए वाला जिओ रिचार्ज प्लान क्या है खास
जिओ का यह प्लान कम कीमत में शानदार सुविधा देता है। इसमें आपको कॉलिंग ,डाटा और एसएमएस के साथ जिओ एप्स का फ्री एक्सेस देता है।
अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग -इस प्लान की तहत पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
10 जीबी हाई स्पीड डाटा -28 दिनों की वैधता के साथ 10 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलेगा । डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64 KPPS हो जाएगी जिससे आप बेसिक इंटरनेट कम कर सकते हैं।
फ्री SMS – इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है।
जिओ एप्स का फ्री एक्सेस -प्लान के साथ जिओ टीवी ,जिओ सिनेमा और जिओ क्लाउड जैसी सुविधाएं भी मुफ्त में मिलेगी।
यह प्लान किसके लिए है
जियो का 175 रुपए वाला प्लान ओं ग्राहकों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है जो कम बजट में बेहतरीन टेलीकॉम सेवाओं की तलाश में है।
छात्र –ऑनलाइन क्लास ,प्रोजेक्ट वर्क और एंटरटेनमेंट के लिए प्लान बेहद फायदेमंद है।
बजट यूजर्स –जिनके लिए 10 जीबी डाटा और लिमिटेड कॉलिंगपर्याप्त है ।
साधारण उपयोगकर्ता –जो ज्यादा डाटा इस्तेमाल नहीं करते है लेकिन एसएमएस और कॉलिंग की जरूरत होती है।
छोटे बजट में बड़ी सुविधा
175 रुपए का प्लान उनके लिए बेस्ट ऑप्शन है जो कम कीमत में कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा चाहते हैयह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो अनावश्यक खर्च से बचना चाहते हैं और सिर्फ जरूरी सुविधाओं का आनंद लेना चाहते हैं।