अप बजट के बाद अब राजस्थान सरकार ने अपना बजट 2023 कर दिया है। इस बजट से सभी वर्गों को खुश करने की कोशिश की गई है। बजट में किसानों सहित सभी वर्गों के लिए कोई ना कोई लाभकारी योजना घोषणा की। यदि बात करें किसानो की तो राजस्थान सरकार की ओर से अपने बजट 2024 में प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि बढ़ाने सहित पांच अहम घोषणाएं की गयी है।
इन घोषणाओं से किसानों को बहुत लाभ होगा। इसके अलावा और भी गई घोषणा जिनका किसानों सहित आम जन को लाभ मिले। हम बताते हैं कि राजस्थान बजट 2024 में किसानों को क्या मिला है।
राजस्थान बजट 2024 में किसानों के लिए पांच एवं घोषणा की गई है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि को बढ़ाकर ₹6000 से बढ़कर ₹8000 कर दिया गया है। ऐसे में राज्य के किसानों को भी इसी योजना में हर साल ₹8000 मिलेंगे।
किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर राज्य के पशुपालकों के लिए गोपाल का क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की जाएगी। इससे राज्य के करीब 5 लाख पशुपालक किसानों को लाभ होगा।
एमएसपी पर गेहूं बेचने पर न्यूनतम समर्थन मूल्य से अलग 125 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बोनस दिया जाएगा। ऐसे भी राज्य की किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने पर प्रति क्विंटल के 125 रुपए का अतिरिक्त लाभ होगा। बता दे की केंद्र सरकार की ओर से इस साल गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपए घोषित किया गया है।
इस पर राज्य सरकार की ओर से प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा इस तरह यहां के किसानों को एमएसपी पर गेहूं बेचने पर प्रति क्विंटल ₹2400 मिलेंगे।
श्री अन्न के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के किसानों को मोटा अनाज जैसे ज्वार , बाजरा, रागी ,कुटकी ,कंगनी ,कोदो आदि मोटे अनाज के बीच उपलब्ध कराए जाएंगे।
31 मार्च 2023 से पहले कटे हुए कृषि बिजली कनेक्शन पर उपभोक्ताओं को मूल बकाया राशि 6 माह से किस्तों में जमा करवाने की सुविधा दी गई है।