Honda Activa Electric हुयी लॉन्च ,केवल एक चार्ज में 280 किलोमीटर का माइलेज

Saroj kanwar
4 Min Read

कम कीमत में होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटी मार्केट में आ गयी है सिंगल चार्ज में लगा 280 किलोमीटर चलेगी। रेंज स्कूटर की बैटरी पर निर्भर करती है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में स्टार्ट अप अपनी बड़ी कंपनियों की बैंड बजायी है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में होंडा ने स्कूटर लॉन्च किया है लेकिन एक्टिवा को छेड़छाड़ के मूड में नहीं है। लेकिन फिर भी निजी क्षेत्र की कंपनी ने इसे ईजाद किया है। निजी क्षेत्र की कंपनी ने हीरो होंडा ,बजाज ,टीवीएस और यामाहा इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लॉन्च की है।
इलेक्ट्रिक बाइक के जमाने में पेट्रोल पर क्या पैसा खर्च करना। अगर बाइक भी आपके पास पुरानी है और बेचना भी नहीं चाहते है तो यह विकल्प आपके लिए अच्छा है। मार्केट में एक्टिवा ने अपनी अच्छी साख जमा रखी है ,ऐसे में इसका इलेक्ट्रिक वेरियंट भी आना कन्फर्म सा लग रहा है। लेकिन कंपनी से पहले ही अन्य कंपनी ने इसके लिए इलेक्ट्रिसिटी कनवर्टर किट तैयार किया है। इससे किट को लगवाने के बाद आपको 3 साल तक सभी खर्चो से निजात मिल जाएगी। यह किट आपकी पुरानी बाइक में 18330 में ही लग जाएगा।

एक्टिवा को हर उम्र की लोग चलाते हैं। महिलाओं की पहली पसंद ही होंडा की एक्टिवा इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट लगाई जाने के बाद यह आरटीओ से भी पास है।

Electric Honda Activa

स्कूटर के मामले में होंडा एक्टिवा को कोई मुकाबला नहीं है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर काम करने वाली इस बाइक के सभी लोग इलेक्ट्रिक वेरिएंट में देखना पसंद करें। कंपनी हर महीने हौंडा एक्टिवा की लाखों यूनिट्स बेच रही है। आपके पास भी पुराणी हौंडा एक्टिवा घर पर है तो उसे आप इलेक्ट्रिक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई ज्यादा बड़ी रकम नहीं देनी है।

टू व्हीलर के लिए इलेक्ट्रिक वर्क सेकन्वर्जन किट बनाने वाली कम्पनी GoGoA1 ने हौंडा एक्टिवा को भी लिस्ट में रखा है। हीरो स्प्लेंडर के कन्वर्जन किट को तैयार करने के बाद इस कंपनी ने होंडा एक्टिवा के लिए भी इलेक्ट्रिक तैयार किया है। इस इलेक्ट्रिक किट को लगाने के बाद आप 3 साल तक सभी खर्चों से फ्री हो जाएंगे।

कीमत

GoGoA1 द्वारा निर्मित यह इलेक्ट्रिक वर्जन किट हाइब्रिड को कंप्लीट इलेक्ट्रिक दोनों में उपलब्ध है। होंडा एक्टिवा की हाइब्रिड इलेक्ट्रिक किट की कीमत 18,330 रुपये है और यह 23,000 रुपये में आपके पड़ेगा। जीएसटी भी किट की कीमत में जोड़कर दिया जाएगा।

Electric Honda Activa Range

गूगल इलेक्ट्रिक किट में 60V और 1200W पावर की BLDC हब मोटर लगाए जाएगी यह रीजेनरेटिंग सीन वेब कंट्रोल सिस्टम के साथ आती है। इस मोटर का इस्तेमाल केवल पुरानी होंडा एक्टिवा में किया जाएगा। इस एक्टिवा में 72Volt 30Ah का बैट्री पैक दिया जाएगा जिसकी कीमत 35 से 40 हजार रुपए होगी। यह एक्टिवा सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर ट्रेन की रेंज में इलेक्ट्रिक होंडा एक्टिवा आज ही बुक कर सकते है। कंपनी द्वारा निर्मित देगा कन्वर्जन आरटीओ द्वारा प्रूफ है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *