इंटरनेट आज हर किसी की जरूरत बन चूका है ऐसे में यूजर्स को है स्पीड इंटरनेट हाई-स्पीड इंटरनेट और बेहतर सुविधाएं देने के लिए जियो अपने एयर फाइबर प्लान्स में शानदार बेनिफिट्स लेकर आया है। इन प्लान्स में आपको 1Gbps तक की तेज़ स्पीड, 1000GB डेटा और कई प्रीमियम OTT एप्स का फ्री एक्सेस मिलता है। इसके आलावा वर्हिक सबक्रिप्शन लेने वाले ग्राहकों को 30 दिन की अधिम वैधता मिलती है आइये जानते है इन प्लान्स के बारे में विस्तार से।
जियो एयर फाइबर प्लान्स के मुख्य आकर्षण
जियो एयर फाइबर के प्लान्स में स्पीड के आधार पर विकल्प दिए गए है कम्पनी के पास कुल 7 प्लान्स उपलब्ध है जो 30Mbps से लेकर 1Gbps तक की स्पीड प्रदान करते है। इन प्लान्स में है स्पीड इंटरनेट फ्री वॉयस कॉलिंग और 800+ टीवी चैनलों का ऐक्सेस शामिल है। इसके साथ ही ग्राहकों को नेटफ्लिक्स ,अमेजन प्राइम वीडियो ,जियो सिनेमा , डिज़्नी+ हॉटस्टार समेत अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी मुफ्त में मिलता है।
30 एमबीपीएस स्पीड वाले प्लान
जिन यूजर्स को हल्का इंटरनेट इस्तेमाल करना होता है उनके लिए 30 एमबीपीएस की स्पीड वाली दो प्लान उपलब्ध है।
599 में प्रतिमाह – इस प्लान की वार्षिक सब्सक्रिप्शन 7188 रूपये में प्लान मिलेगा। इसमें 11 ओटीटी एप्स का एक्सेस मिलता है।
888 रूपयेप्रतिमाह – इसका वार्षिक शुल्क 10,656 रूपये है इसमें 14 OTT एप्स का लाभ मिलता है जिसमें नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो भी शामिल है।
100 Mbps वाले प्लान – अगर आपको ज्यादा तेज इंटरनेट चाहिए तो जिओ फाइबर हजार एमबीपीएस की स्पीड वाले प्लांस पर ऑफर कर रहा है।
899 रूपये प्रतिमाह – इस प्लान का वार्षिक शुल्क 10,788 रुपए है और इसमें 11 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलता है।
1199 रूपये प्रतिमाह – इसका वार्षिक सब्सक्रिप्शन 14388 रुपए मिलेगा और इसमें 15 ओटीटी एप्स का एक्सेस मिलेगा। जिसमे नेटफ्लिक्स ,प्राइम वीडियो और disney+ हॉटस्टार शामिल है।
300Mbps स्पीड वाला प्लान
1499 रुपये प्रति माह: इस प्लान का वार्षिक शुल्क 17,988 रुपये है। इसमें यूजर्स को 300Mbps की हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधा, 1000GB डेटा और 15 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलता है।
1Gbps स्पीड वाला प्लान –
अगर आप सबसे तेज इंटरनेट स्पीड चाहते हैं तो जिओ फाइबर का 1gbps स्पीड वाला प्लान आपके लिए बेस्ट है ।
3999 प्रतिमाह – इसका वार्षिक शुल्क47,988 रुपए है इस प्लान में आपको 1GBPS की स्पीड ,1000 जीबी डाटा 15 ओटीटी एप्स का फ्री एक्सेस मिलता है।
क्यों चुने जियो एयर फाइबर
हाई स्पीड इंटरनेट –30 MBPS से 1 GBPS तक की स्पीड विकल्प।
हजार जीबी डाटा -हर प्लान में भरपूर डाटा की सुविधा।
फ्री ओटीटी एप्स –नेटफ्लिक्स ,अमेजॉन प्राइम वीडियो ,disney+ हॉटस्टार समेत ने एप्स का एक्सेस।
800+ टीवी चैनल्स – लाइव टीवी स्ट्रीमिंग के लिए ढेर सारे चेनल्स
30 दिन की एक्स्ट्रा वैधता – वार्षिक लोन पर फ्री एक्सटेंशन।
फ्री वॉयस कॉलिंग – बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अनलिमिटेड कॉलिंग।