भारत की ज्यादातर हिस्सों में अब सर्दी जाने लगी है और गर्मी दस्तक देने लगी है। कुछ ही दिनों में झुलसाने वाली गर्मी भी आ जाएगी। ऐसे में लोग घरों में AC और कूलर शुरू करने लग जाएंगे। हालांकि अगर आप अपने घर में ऐसी इस्तेमाल करते हैं तो आपको गर्मी आने से पहले से तैयार करना होगा ताकि एन मौके पर परेशान ना होना पड़े। हम यहां पर आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिनसे आप बगैर किसी प्रोफेशनल की मदद से AC को गर्मी के लिए तैयार किया। AC को गर्मी के लिए तैयार कर सकेंगे।
फिल्टर को करें क्लीन
AC में लगा फिल्टर धूल और गंदगी को हवा से हटाता है। ऐसे में फिल्टर में गंदगी जम जाती है। इसलिए गर्मी में ऐसी शुरू करने से पहले फिलटर को साफ कर ले ताकि AC की कूलिंग कैपेसिटी पर असर न पड़े।
आउटडोर यूनिट को भी करें साफ़
स्प्लिट एसी में सर्दी के पूरे दिनों में AC नहीं चलने की वजह से आउटडोर यूनिट के पंखे और यूनिट में धूल और गंदगी जम जाती है ऐसे में से साफ कर ले। वरना AC की कूलिंग प्रेशर पड़ सकता है।
कोइल को करे क्लीन
समय के साथ कंडीशनर और इवेपोरेटर कॉइल्स में गंदगी जमा हो सकती है। ऐसे में गर्मी के सीजन में AC को दोबारा शुरू करने से पहले ही इन्हें साफ कर ले ।
रेफ्रिजरेंट लेवल को करें चेक
गर्मी में एसी को ऑन करने से पहले रेफ्रिजरेंट लेवल को चेक कर लें। जो की कूलिंग साइकिल के दौरान का इवेपोरेट और कंडेंस होते हैं। मशीन में लीक की वजह से कई बार रेफ्रिजरेटर का लेवल गिर जाता है।
वायर को करें चेक
कई बार AC के वायर को चूहा काट देते हैं। लेकिन लंबे समय तकA C होने की वजह से इस बारे में पता नहीं चल पाता है। ऐसे में ऑन करने से पहले देख लें कि सभी कनेक्ट वायर सही कंडीशन में हो।
मोड और टेंपरेचर को करे चेक
जब AC लम्बे समय तक बंद रहे तो कई बार इसकी मोड और टेंपरेचर बंद किए जाने से पहले कुछ हो सकते हैं। ऐसे में AC को दोबारा शुरू करने के बाद एक मोड़ और टेंपरेचर को भी चेक कर ले।