साल 2014 में देशमें फास्टैग की सर्विस चालू है। फास्टैग को लेकरहाल ही नए नियम लागू किए गए थे। ये नए नियम 17 फरवरी से लागू हो गए हैं। टोल प्लाजा लगने वाले जाम से निजात के फास्टैग को लाया गया था। लेकिन इसके बाद में टोल प्लाजा लंबी लंबी लाइन लगती दिखाई देती है। लेकिन नए नियम के लागू होने के बाद लाइन जरूर खत्म होगी।
फास्टैग को लेकर लोगों में कई तरह के सवाल रहते है
हालाँकि फास्टैग को लेकर लोगों में कई तरह के सवाल रहते है। एक सवाल ये भी है की अगर आपने अपनी गाड़ी बदली है तो तो क्या नई गाड़ी में पुराने फास्टैग को ट्रांसफर कर सकते हैं।इस सवाल को लेकर इस खबर में जवाब दिया गया है कि क्या नए व्हीकल के लिए पुराने फास्टैग का इस्तेमाल किया जा सकता है?
एनपीसीआई के नियम के मुताबिक , आप पुराने फास्टैग को नई व्हीकल के लिए ट्रांसफर नहीं कर सकते। नियम के मुताबिक ,अगर किसी ने नई गाड़ी खरीद ली है और पुरानी गाड़ी सेफास्टैग हटाकरनई गाड़ी में लगाने का प्लान है तो इससे कोई फायदा नहीं है नए व्हीकल के लिए नए फास्टैग को इश्यू करना होगा ।
बता दे फास्टिंग इश्यू करते समय गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर देना होता है हर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर एक नहीं होता है इसमें नई गाड़ी खरीदने पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन बदल जाएगा तो पुराना फास्टैग का इस्तेमाल नहीं कर पाओगे। ऐसे में नए विकल्प के लिए नया फास्टैग इश्यू कराना होगा ।
NHAI वेबसाइट के मुताबिक भी किसी भी शख्स का फास्ट टैग 5 साल के लिए वैलिड होता है। NHAIका कहना है कि फास्टैग के खरीदने के दिन से 5 साल तक आप आपका फास्टैग वैलिड रहता है। लेकिन ऐसा नहीं है कि 5 साल बाद आपको उसे रिन्यू कराना है।
FASTag को लेकर लागू हुआ नया नियम?
एनपीसीआई ने फास्टैग को लेकर ,नया नियम 17 फरवरी से लागू कर दिया है। हालाँकि इस नियम का नोटिफिकेशन 28 जनवरी 2025 को जारी किया गया था। लेकिन अब ये लागू हो चुका है। नियम के मुताबिक , अगर फास्टैग रिड होने की60 मिनट पहले तक या रीड होने के 10 मिनट बाद तक ब्लैक लिस्ट रहता है तो पेमेंट नहीं होगा।