हरियाणा सरकार ने नईपहल की है जिसके अंतर्गत हैप्पी कार्ड धारक अपने अपने कार्ड को मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज करवा सके। इस सुविधा के लिए सरकार ने AU बैंक को अधिकृत किया है। रिचार्ज की राशि 100 रूपये से शुरू होकर उपभोक्ता की इच्छा अनुसार अधिकतम राशि तक जा सकती है। इस प्रणाली के लागू होने से लोगों को अब जेब में नकदी पैसे लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होगी । भविष्य में सरकार द्वारा इस कार्ड पर छूट देने की संभावना है।
हरियाणा रोडवेज में हैप्पी कार्ड के फायदे
यूपी के प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ मेले के दौरान हरियाणा से श्रद्धालुओं के सफर में काफी परेशानी उठानी पड़ेगी क्योंकि हैप्पी कार्ड पर 200 किलोमीटर से अधिक का सफर करने के बाद कार्ड का उपयोग नहीं हो पाता है । ऐसे में इस रिचार्ज विकल्प से श्रद्धालुओ को बहुत राहत मिलेगी। अब वे लंबी दूरी के लिए भी अपने हैप्पी कार्ड को रिचार्ज कर सकेंगे और बिना किसी झंझट के अपनी यात्रा जारी कर सकेंगे।
कंडक्रो के लिए सुविधाजनक
हैप्पी कार्ड की रिचार्ज सुविधा का फायदा कंडक्टरों को भी होगा। उन्हें अब हर समय नकदी संभालने की चिंता से मुक्ति मिलेगी जिससे उनका काम और भी आसान हो जाएगा। इसके अलावा निकट भविष्य में सरकार द्वारा हैप्पी कार्ड धारकों की टिकट पर छूट दिए जाने की संभावना हैभी कार्ड की उपयोगिता को बढ़ा देगी।
हैप्पी कार्ड का फायदा
हरियाणा सरकार ने पिछले साल वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार तक वाले परिवारों के लिए हैप्पी कार्ड योजना की शुरुआत की थी। इस कार्ड का उपयोग यात्री हर वर्ष हरियाणा रोडवेज की बस में हजार किलोमीटर की यात्रा का लाभ उठा सकते हैं । योजना आम जनता के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो रही और और अब इसके रिचार्ज विकल्प से इसकी उपयोगिता में और भी बढ़ोतरी होगी।