New Delhi Stampede: OMG ; दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एकदम से महकी भगदड़ ,18 लोगो की मौत ,एक घंटे में बिके 1500 जनरल टिकट

Saroj kanwar
3 Min Read

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 10:00 अचानक भगदड़ मच गयी। इस हादसे में 18 लोगों की मौत की खबर है। वह दर्जनों लोग घायल हो गए। दमकल विभाग के निदेशक बताया कि , अतुल गर्ग ने बताया की शनिवार रात करीब रात 9:55 बजे सूचना मिली की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर भगदड़ मच गयी। कुछ लोग दब गए ।

खबर मिलती ही एक एक कर दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया । आखिरी देश की राजधानी की रेलवे स्टेशन पर इतना बड़ा हादसा हुआ कैसे चलिए जानते हैं।

दो ट्रेनों के रद्द होने की वजह से भारी भीड़ हो गई जमा

पुलिस सूत्रों के अनुसार ,प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। अचानक ट्रेन की कैंसिलेशन की घोषणा के बाद यात्री घबरा गए जिससे अफरा तफरी मच गई थी और अचानक अफरातफरी मच गयी और भगदड़ की स्थिति बन गई। सूत्रों की माने तो बगड़ में कई यात्रियों की घायल होने की सूचना है । वहीं रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

भीड़ का अंदाजा पहले से THA

डीसीपी रेलवे KPS मल्होत्रा ने कहा की , हमने भीड़ का अंदाजा लगाया था लेकिन यह घटना बहुत कम समय में गठित हुई । रेलवे द्वारा तथ्यों की जांच की जाएगी। जांच के बाद हम घटना के पीछे के करने को पता लगाएंगे। घटना के चश्मदीदों ने बताया कि सभी प्लेटफार्म पर भीड़ थी लेकिन प्लेटफार्म 12 से लेकर 15 तक स्थितिबदतर थी। वही भगदड़ की स्थिति को देखते हुए रेलवे बार-बार प्लेटफार्म बदलने की घोषणा कर रहा था ।

‘हर घंटे बिके 1500 जनरल टिकट


सूत्रों के मुताबिक, नई दिल्ली स्टेशन पर हर घंटे रेलवे ने करीब 1500 जनरल टिकट बेचे। कई लोगों ने बताया कि उनके पास कंफर्म टिकट था, लेकिन इसके बाद भी वो ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। वहीं जनरल टिकट वाले हजारों लोग बिना टिकट के ही ट्रेन में चढ़ गए। इसके अलावा चश्मदीदों ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 14 और प्लेटफॉर्म नंबर 16 के एस्केलेटर के पास भगदड़ जैसी स्थिति थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *