आज के समय में पैसे पानी की तरह खर्च हो रहे से पैसे बचाना अपने आप में काफी मुश्किल काम है। हर कोई जान जाता है कि ज्यादा से ज्यादा पैसे कम से कम समय में सेव हो जाए। लेकिन हजार कोशिशें के बाद भी पैसा जुड़ने की जगह दोगुने तरीके से खर्च होने लगता है। हाल ही में एक महिला को पैसे बचाने का आईडिया लोगों का ध्यान खींच रहा है। इसके बारे में जानकारी आपके भी कान खड़े हो जाएंगे।
महिला ने गजब तरीके से तरकीब लगाकर 3 साल में अपने 62 लाख रुपए बचा लिए
बताया जा रहा है कि महिला ने गजब तरीके से तरकीब लगाकर 3 साल में अपने 62 लाख रुपए बचा लिए। बचत करना तो हर कोई चाहता है लेकिन हर किसी के लिए ऐसा कर पाना मुश्किल नहीं है। लेकिन हाल ही में एक महिला पैसे बचाने की अपनी तरकीब के चलते इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है। महिला का नाम ब्रिजेट बताया जा रहा है। बताया जा रहा है यह अपनी लाइफ स्टाइल बदलकर पैसे बचाने का आईडिया महिला को तब आया जब ऐसा महसूस हुआ कि वह ज्यादातर पैसा अपने घर का किराया देने में खर्च कर रही है।
किराए के घर पर खर्च हो रहे पैसों को बचाने के लिए महिला ने एक तरकीब खोज निकाली
किराए के घर पर खर्च हो रहे पैसों को बचाने के लिए महिला ने एक तरकीब खोज निकाली। इसके लिए नहीं महिला के लोन पर घर लेने का झंझट पाला और ना ही मकान मालिक का किराया भरा। इसके बजाय महिला ने एक छोटी सी वैन खरीदी और उसमें शिफ्ट हो गई। महिला ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि इस लाइफस्टाइल से उसकी खूब पैसे बचा रही हैं ।
सितंबर 2020 में में वह वैन में शिफ्ट हुई थी
महिला ने अपनी पोस्ट में बताया की सितंबर 2020 में में वह वैन में शिफ्ट हुई थी अब उसे पूरे 40 महीने हो चुके हैं और इस दौरान $75,000 यानी कि 62 लाख रुपए की सीधी सेविंग कर ली है। महिला ने बताया कि ,इस वैन में वह अकेली नहीं रहती इसके साथ उसकी एक पार्टनर भी रहती है। बताया जा रहा है कि दोनों ही कैलिफोर्निया की रहने वाली है। महिला ने बताया कि पहले हर महीने करीब डेढ़ लाख रुपए का रेंट भरा करती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है उसी हिसाब से अगर जिया जाए तो 40 महीने में उसे करीब 62 लाख रुपए का रेंट बचा लिया। यही नहीं वन में रहने की वजह से उसे कार इंश्योरेंस के पैसे ,कैंप ग्राउंड , पानी और डंप स्टेशन का खर्चा भी नहीं देना पड़ता। महिला ने आगे बताया की वैन को घर जैसा रहने के लायक बनाने के लिए से 50 से 60 लाख रुपए खर्च करने पड़े। लेकिन अभी उनकी एक संपत्ति के रूप में जुड़ चुकी है।