वीवो अपनी T-series को जल्दी ही नया स्मार्टफोन पेश करने जा रहा है । जिसका नाम वो t4x 5G हो सकता है। स्मार्टफोन भारत में मार्च 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन का लॉन्च VIVO t3 X5G के स्थान पर होगा जिसे पिछले साल कंपनी ने लांच किया था । VIVO t3x को अप्रैल 2024 में लॉन्च किया गया था और अब इसकी जगह t4 X 5G लेने वाला है।
स्पेसिफिकेशंस
Vivo T4x 5G स्मार्टफोन हाल ही में Bureau of Indian Standards सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म पर देखा गया है। इसके अलावा यह फोन IMEI डेटाबेस मेंस्पॉट किया गया है हालाँकि , इन लिस्टिंग में फोन स्पेसिफिकेशन या हार्डवेयर के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी गयी है। अब रिपोर्ट्स के माध्यम से स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त हुई है।
बैटरी
VIVO T 4X 5G में 6500 एम की बैटरी होगी जो इस रेंज के स्मार्टफोन में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी। इससे पहले वो t3x 6000 MAH की बैटरी दी गई थी । इसके अतिरिक्त यह फोन प्रोन्टो पर्पल और मरीन ब्लू कलर ऑप्शन इसमें उपलब्ध होगा। फोन में डायनेमिक लाइट भी होगी जो नोटिफिकेशन रिसीव होने पर जल उठेगी। यह फीचर पहले वो y58 5G स्मार्टफोन में देखा गया था।
कीमत
VIVO t4 X 5G स्मार्टफोन की कीमत लगभग ₹15000 के आसपास हो सकती है ,जैसा कि इसके पिछले मॉडल वीवो T3x 5G की कीमत थी। हालाँकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत और लॉन्च तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। रिपोर्ट में दावा किया गया है इसकी स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी के साथ और भी सुधार किए गए हैं।
प्रोसेसर
Vivo T3x 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया था, साथ ही 4GB, 6GB, और 8GB RAM ऑप्शन उपलब्ध थे। इसके अलावा, 128GB स्टोरेज और 6.72-इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले भी था। फोन में 6,000mAh की बैटरी और 44W वायर्ड चार्जिंग की सुविधा थी। Vivo T4x में इन फीचर्स को और बेहतर बनाने की उम्मीद की जा रही है।