हरियाणा चलने वाली दो ट्रेनोंका संचालन 3 से 7 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशीकरण के अनुसार ,अपरिहार्य कारणों से भिवानी -प्रयागराज भिवानी रेल 11 से 13 फरवरी तक आंशिक रूप से रद्द होगी। वहीं रेलवे के दोहरीकरण कार्य के कारण उदयपुर सिटी -मंदसौर [उदयपुर सिटी रेल सेवा 17 फरवरी तक बंद रहेगी।
12 फरवरी 13 फरवरी को प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेंट्रल से संचालित होगी
उत्तर पश्चिम रेलवे की प्रवक्ता के अनुसार ,गाड़ी संख्या 14118 ,भिवानी प्रयागराज रेल सेवा 11 फरवरी से 12 फरवरी से भिवानी से रवाना होकर कानपुर सेंट्रल तक संचालित होगी यानि यह गाड़ी कानपुर सेंट्रल प्रयागराज की बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी । वहीं गाड़ी संख्या 14 117 ,प्रयागराज भिवानी 12 फरवरी 13 फरवरी को प्रयागराज के स्थान पर कानपुर सेंट्रल से संचालित होगी। यानी यह गाड़ी प्रयागराज ,कानपुर सेंट्रल के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी ।
रेलसेवा नीमच-मंदसौर के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी
पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मंडल के रतलाम-नीमच रेलखंड के हर्कियाखाल-मल्हारगढ़ स्टेशन के मध्यदोहरीकरण कार्य हेतु 17 फरवरी को यातायात ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रील यातायात प्रभावित रहेगा । उत्तर पश्चिम रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि करण के अनुसार गाड़ी संख्या 59836, उदयपुर सिटी-मंदसौर रेलसेवा जो 17 फरवरी को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह नीमच तक संचालित होगी, अर्थात यह रेलसेवा नीमच-मंदसौर के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी।