वानखेड़े मैदान में अभिषेक शर्मा ने मचाया ऐसा कोहराम की फिर गया इंग्लैंड के सारे सपनो पर पानी ,छक्कों के साथ विकेट लेकर हिला दिया स्टेडियम

Saroj kanwar
3 Min Read

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच t20 में पांच T20 मैच के सीरीज में रविवार को आखिरी मैच खेला गया। इस सीरीज में भारतीय टीम ने3 -1 से सीरीज अपने नाम कर चुकी थी पांचवे यह मैच अपने खिलाड़ियों आजमाने का था तो इंग्लैंड की जीत हासिल कर अपने हार के दुःख हल्का करना चाहती थी।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक ने जल जला ला दिया और भारत में 248 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया। वहीं इंग्लैंड की टीम ने इस लक्ष्य के सामने कुछ खास नहीं कर सके और महज 97 रन पर ऑल आउट हो गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी भारतीय टीम एक अलग ही मूड में थी। ओपनिंह जोड़ी संजू सैमसन भले ज्यादा देर टिक नहीं सके लेकिन अभिषेक शर्मा ने इस मैच में अलग ही जलजला ला दिया लेकिन अभिषेक शर्मा ने इस मैच में अलग ही जलजला ला दिया।

अभिषेक ने इस मैच में अलग ही कोहरमा ला दिया

अभिषेक ने इस मैच में अलग ही कोहरमा ला दिया। उन्हें 17 गेंद में पहले अपने 50 पुरी की। फिर 37 गेंदों में अपना तूफानी शतक पूरा कर लिया। हालांकि रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने से छु गए। लेकिन कई मामलों में पहले बल्लेबाज बन गए। अपनी पारी में शर्मा ने 13 छक्के और 7 चौके मारे. २५० के स्ट्राइक से रन मारे। वह भारत की तरफ से दूसरे बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर सके। संजू ,सूर्या ,रिंकू और हार्दिक के अलावा कुछ खास नहीं कर सके। शिवम दुबे ने 13 गेंद में 30 रन जड़े और भारत ने 248 रन बनाया।

इंग्लैंड के शमी की वापसी, 150 की मिली बम्पर जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड टीम के लिएफिल साल्ट ने जरूर 55 रन बनाए लेकिन उनके अलावा बाकी बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। इसी वजह से टीम को 150 रनों का हार का सामना करना पड़ा। भारत की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ ये सबसे बड़ी जीत है।

इंग्लैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी की वापसी शनदार हो गयी उन्होंने 2.3 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके। चैंपियन ट्रॉफी से पहले गेंदबाजी की वापसी हुई। वही 135 रन ठोकने के बाद भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने 1 ओवर में 3 रन देकर 2 विकेट भी झटके। शिवम दुबे और वरुण चक्रवती ने 2-2 विकेट भी चटके।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *