डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने खाद्य एवं पूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है की हर घरगृहिणी अंत्योदय परिवार की महिलाओं के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के बारे में लोगों को जागरूक करें ताकि एक भी पात्र महिलाये इस योजना के लाभ से वंचित न रहे। डीसी ने निर्देश दिए है की हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई ‘हर घर योजना ‘आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने का दिशा में महत्वपूर्ण योजना है।
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए लागू की गई
यह महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए लागू की गई इस योजना के तहत पात्र परिवार ₹500 में गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकेंगे । योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र परिवारों तक पहुंचाने के लिए वार्ड व गांव अनुसार जागरूकता कार्यक्रम अभियान चलाएं (बीपीएल तथा एएवाई) को इस बारे में जागरूक करें कि वह अपने नजदीकी लगते सीएससी सेंटर में जाकर हर GRH योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
ऑनलाइन पंजीकरण
पात्र परिवार ऑनलाइन पंजीकरण के लिए https://epds.haryanafood.gov.in पोर्टल पर जाकर अपने परिवार पहचान पत्र संख्या के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं । आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए आवेदक के पास परिवार पहचान पत्र होना चाहिए। परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम होनी चाहिए। बीपीएल और एएवाई राशन कार्ड इस योजना के लिए पात्र परिवार हैं।