हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मेचो की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के खिलाफ स्टेडियम में खेला गया। तिलक वर्मा की शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने एक बार फिर से इंग्लैंड को दो विकेट से पराजित कर दिया। कोलकाता और चेन्नई की जीत के साथ भारतीय टीम 2 -0 से आगे चल रही है।दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम की जीत में तिलक वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इंग्लैंड की तगड़ी गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम के किसी बल्लेबाज की नहीं चल रही थी
इंग्लैंड की तगड़ी गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम के किसी बल्लेबाज की नहीं चल रही थी लेकिन तिलक वर्मा ने अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई। इसी के चलते भारतीय टीम से दो बल्लेबाजों को T20 कुरियर खत्म होता दिखाई दे रहा है। भारतीय टीम के बेहतरीन और कमाल के बल्लेबाज इस समय बेहतरीन फार्म में गुजर रहे हैं। वो साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए मैच के बाद किसी भी मैच में आउट नहीं हुए हैं। वो इन मैचो में नाबाद पारी खेल रहे हैं। टीम की जीत में योगदान दे रहे हैं उनके आगे किसी भी गेंदबाज की नहीं चलती।
बता दे की इस दौरान न केवल तिलक वर्मा ने केवल 55 बॉल में बनाबद 55 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। इसी दौरान उन्होंने चार चौके और पांच छक्के जड़े थे। बता दे की तिलक वर्मा पिछले चार पारी से नाबाद ही रहे है। इसी के चलते हैं उन्होंने लगभग400 रन बना लिए है तिलक वर्मा के इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुएT-20 से श्रेयस अय्यर के साथ ही KL राहुल का करियर समाप्त होता दिखाई दे रहा है. ।
के एल राहुल और श्रेयस अय्यर का कॅरियर खतरे में
के एल राहुल और श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के स्टार प्लेयर बल्लेबाजों में से एक है जो की इस समय T20 में टीम से बाहर चल रहा है लेकिन तिलक वर्मा की कमाल की पारी से इन दोनों प्लेयर की टीम में वापसी होने के रास्ते बंद कर दिए क्योंकि अनुमान लगाया जा रहा है प्रदर्शन को देखते हुई अपनी टीम में आगे खेलने के लिए मौका दिया जा सकता है । इसी कारण अब भारतीय टीम के लिए केएल राहुल और श्रेयस अय्यर T20 के इस फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई नहीं दे सकते । अगर कुछ महीनो में इन दोनों प्लेयर के मौका नहीं दिया गया था दोनों प्लेयर संन्यास काऐलान भी कर सकते हैं।
तिलक वर्मा ने बनाए रन
बता दें कि 22 साल कि उम्र में तिलक वर्मा ने T-20 में अपना काफी तगड़ा प्रदर्शन दिखाया है. तिलक वर्मा ने अभी तक 22 T-20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होने 58.92 के औसत से 707 रन बनाए है। इसी के साथ ही इन्होंने 156 की कमाल की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है। T20 मुकाबले के दौरान इन्होने 2 शतक और 3 अर्धशक भी जड़े हैं।