कार्डियोवैस्कुलर डिजीज यानी दिल से संबंधित बीमारियों का कारण हर साल सबसे ज्यादा मौते होती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक , कार्डियोवैस्कुलर डिजीज के कारण हर साल 1 पॉइंट 79 करोड़ लोगों की मौत हो जाती है। यह आंकड़ा दुनिया भर में हर साल होने वाली मौतों को 31% है।
हैरानी की बात यह है कि इन मौतों में लगभग 85% मौते सिर्फ दो बीमारियों कारण होती है। इनमे पहला हार्ट अटैक और दूसरा है स्ट्रोक।
दोनों दिल से संबंधित बीमारियां है। आंकड़े बताते हैं कि चाहे हार्ट अटैक हो या स्ट्रोक लो और मिडल इनकम वाले देशों में सबसे ज्यादा होता है। अपने देश में अक्सर सुनने को मिलते हैं कि अचानक किसी यंग की हार्ट अटैक से मौत हो जाती है। इन्हीं सभी बातों के मद्देनजर डब्ल्यूएचओ ने हार्ट अटैक और स्ट्रोक के लक्षणों को दुनिया के सामने रखा है।
हार्ट अटैक के लक्षण
सीने में दर्द होना
WHO ने जो लिस्ट जारी की उसके मुताबिक जब सीने के बीचो -बीच दर्द होने लगे और असहजता महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। यह हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं।
हाथ में दर्द
who के मुताबिक ,हाथ ,बांया कंधा ,कोहनी ,जबड़ा और बाइक में जब दर्द हो या असहज महसूस हो तो हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं।
दम फूलना
जब आपको सांस लेने में तकलीफ हो , दम फूलने लगे तो यह भी हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं। ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
चक्कर आना
जब अक्सर चक्कर आये , अचानक बेहोश हो जाए या बेहोसी महसूस हो तो यह हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं।
ठंडा पसीना
अगर आपका शरीर ठंडा हो लेकिन पसीना आ रहा हो तो यह हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं। इसके शरीर में पीलापन भी दिख सकता है। ऐसा इसलिए होता है कि स्किन में ब्लड सप्लाई कम हो जाती है।