रेड मैजिक 10 pro आ रहा है 7050mAh की धाकड़ बैटरी के साथ और इतने बे डिस्प्ले के साथ ,यहां जाने इसकी कीमत के बारे में

Saroj kanwar
2 Min Read

यदि आप मोबाइल पर गेम खेलने के शौकीन है तो आपके लिए Red Magic 10 Pro+ और Red Magic 10 Pro काफी शानदार फोन साबित हो सकता है जिसे कंपनी ने हाल ही में गेम्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए उतारा है। इस फोन में आपको एक से बढ़कर फीचर्स देखने को मिलेंगे । इसकी बैटरी काफी दमदार है यदि आप इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह जाने इसकी कीमत के साथ खासियत के बारे में।

कीमत

रेड मैजिक 10 प्रो की कीमत की बात करें इसमें 12 जीबी रेम प्लस टू 56 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 55000 से शुरू होती है। वहीं इसके 16GB प्लस 512 जीबी मॉडल की कीमत लगभग 68000 और24GB + 1TB वेरिएंट की कीमत लगभग 85 हजार के करीब रखी गयी है। खरीदे की गई है यह फोन की ओपन सेल 18 दिसंबर से शुरू होगी और हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन्स डस्क, मूनलाइट और शैडो में लॉन्च किया गया है।

स्पेसिफिकेशन

रेड मैजिक 10 प्रो के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें डुअल सिम का ऑप्शन दिया गया है। इसके साथ फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित रेRed Magic OS 10.0 पर काम करता है। इस फोन की स्क्रीन 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आती है जिसका फ्रेम रेजोल्यूशन1,216×2,688 पिक्सल और 144Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है।

कैमरा

रेड मैजिक 10 प्रो के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरा देखने को मिलते हैं जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 एमपी का दूसरा कैमरा 50 एमपी का तीसरा कैमरा दो एमपी मेक्रो कैमरा दिया गया है। वही सेल्फी के लिए फोन में फ्रंट में 16 एमपी का कैमरामौजूद है।

बैटरी


Red Magic 10 Pro की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 7,050mAh की डुअल-सेल बैटरी दी गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *