सेमसंग का ये फ़ोन लोगो की डिमांड पर आ रहा है फिर से अपडेट होकर ,यहां जाने नए 5g फ़ोन के बारे में

Saroj kanwar
2 Min Read

सैमसंग की कंपनीS सीरिज के फोन अभी हाल ही में मार्केट में देखने को मिले थे जिसे यूजर्स बहुत ही पसंद किया है। अब लोगो की बढ़ती पसंद को को देखकर कम्पनी जल्दी ही मार्केट में अपनी A सीरीज को लॉन्च करने वाली है जिसमें कंपनी जल्दी सैमसंग गैलेक्सी S2 25 सीरीज को लॉन्च करने के बाद अपनी नई शानदार स्मार्ट के फोन Galaxy A06 5G, Galaxy F06 5G और Galaxy M06 5G को पेश करने वाली है। ये तीनों सीरीज सर्टिफिकेशन और बेंचमार्क वेबसाइट पर देखी गई है।

LEEK रिपोर्ट्स के मुताबिक की कंपनी ,ये तीनों मॉडल साल के अंत तक पेश कर सकती है जिसमें आपको कोई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।
ब्लूटूथ SIG लिस्टिंग के अनुसार ,यह सीरीज मॉडल नंबर SM-A066B, SM-A066M/DS, SM-A066M, SM-A066E/DS और SM-A066B/DS आगामी सैमसंग गैलेक्सी A06 5G हैंडसेट के हैं। अभी फोन की कीमत के साथ इसकेअन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है। सैमसंग गैलेक्सी की F सीरीज 06 5G गैलेक्सी M सीरिज 06 5G को BIS को वेबसाइट पर देखा गया है जिसके जल्दी ही भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

Samsung Galaxy A06 5G स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन पर मीडिया टेक डाइमेंशन 13 6300 SoC, माली G615 MC2 GPU और 4GB रैम दे सकती है। यह फोन एंड्रॉयड 15 आधारित 1 यूआई 7.0 में रन करेगा। वही गैलेक्सी a06 स्मार्टफोन का 4G वर्जन MediaTek Helio G85 चिपसेटचिपसेट और 4GB रैम के साथ आ सकता है। यह एंड्रॉइड 14-आधारित वन यूआई 6 पर काम करता है।
भारत में Galaxy A06 स्मार्टफोन की कीमत क्रमशः 64GB और 128GB के लिए 9,999 रुपये और 11,499 रुपये के करीब की हो सकती है। हालाँकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर आगामी फोन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *