पब्लिक प्रोविडेंट केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक लांग टर्म सेविंग प्लान है जिसकी शुरुआत 1968 में हुई थी। वह इसका मुख्य उद्देश्य निवेशको का आयकर अधिनियम 1961 के क्षेत्र 80c के अंतर्गत टैक्स बेनिफिट के साथ गारंटी रिटर्न प्रदान करने हैं। वही कोई भी लोग ₹500 न्यूनतम निवेशकों साथ अपने नाम पर या अपनी पत्नी के नाम पर पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं। वहीं इस अकाउंट में निवेश की राशि का आकर्षक ब्याज मिलती है। वही सही तरिके और आधिकारिक निवेश करने पर एक व्यक्ति हर महीने टैक्स फ्री 1,06828 की आय प्राप्त कर सकता है। आइये यह जानते हैं पूरी जानकारी।
जानिए पीपीएफ क्या है
बता दे की PPF रिटायरमेंट फोकस्ड स्कीम है जो गारंटीड रिटर्न और आयकर अधिनियम 1961 के क्षेत्र 80c के तहत पर टैक्स बेनिफिट देती है। वही इस स्मॉल सेविंग स्किम में कोई भी निवेश कर सकते हैं । बता दे की इसमें सेलेरिड क्लास और बिजनेस करने वाले कोई भी निवेश कर सकते हैं। वहीं इसके तहत एक वित्तीय वर्ष में कम से कम ₹500 है और अधिकतम डेढ़ लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है।
पीएफ का मेच्योरिटी पीरियड क्या है, जानिए नीचे की लेख में
पीएफ का लॉक इन पीरियड 15 वर्ष होता है। इस अवधि के बाद खाता धारक का अपने अपने खाते को 5 वर्ष के लिए अनलिमिटेड बना सकते हैं। इस निकासी की सुविधा 15 वर्ष शुरू हो जाती है जिसमें खाताधारकों में एक वित्तीय वर्ष में एक बार पैसे निकाल सकेंगे। वह चौथे वर्ष के अंत में पिछले वर्ष के अंत में खाताधारक अपने खाते में जमा राशि का 50% निकाल सकते हैं। वही उदाहरण के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में अंत में खाता धारक अपने खाते में जमा राशि का 50% निकाल सकते हैं।वही उदाहरण के लिए वित्तीय वर्ष 2023- 2024 में 31.03.2023 या 31.3.2024 को बची राशि का 50% निकाल सकते हैं।
हर महीने कैसे मिलेंगे 1.06 लाख रुपए
PF से हर महीने 106828 रुपए प्राप्त करने के लिए प्रत्येक वित्तीय वर्ष में डेढ़ लाख रुपए का निवेश करना पड़ेगा और इसे 15 वर्ष के मेच्योरिटी पीरियड तक जारी रखने होंगे। वहीं ब्याज का ज्यादा से ज्यादा लाभ पाने के लिए प्रत्येक वित्तीय वर्ष में एक निवेश 1 अप्रैल से 5 अप्रैल के बीच होना चाहिए। वही है निवेश एक मुस्त डेढ़ लाख रुपए का होना चाहिए। आपको बता दें की हर वर्ष डेढ़ लाख का निवेश करते हैं तो 15 साल बाद आपको 22 लख रुपए का निवेश करते हैं वहीं इस दौरान पैसे पर करीब 18 पॉइंट 18 लख रुपए का ब्याज मिलेगा इस हिसाब से मैचिविटी अमाउंट40,68,209 रूपये होगा। ऐसे में बता दें की निवेशक इस पर 5 वर्ष का एक्सटेंशन ले सकते हैं और इससे पहले की तरह हर वर्ष डेढ़ लाख रुपए का इन्वेस्ट जारी रख सकते हैं।