पिछले कुछ सालों से कार मार्केट में देखे तो कार कंपनियों का फोकस आम आदमी पर पड़ा है। अब कार निर्माता कंपनी ऐसी गाड़ियों के लॉन्च पर ज्यादा ध्यान दे रही है जो फीचर से भरपूर तो है ही साथ ही उनकी कीमत भी कम है। यही वजह है आज मार्केट में आपको सात आठ लाख के बजट में एक बेहतर और सेफ्टी रेटिंग वाली गाड़ियां भी मिलनी लगी है।
इंडियन मार्केट में ₹700000 के बजट में लोगों को टाटा पंच को पसंद आ रही है
इंडियन मार्केट में ₹700000 के बजट में लोगों को टाटा पंच को पसंद आ रही है। हाल ही में कंपनी ने इसे सीएनजी वेरिएंट में सनरूफ के साथ लांच किया है सीएनजी की वजह से अब इसे चलाना और किफायती हो गया। टाटा की ये 5-सीटर एसयूवी 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। जनवरी 2024 में इंडियन मार्केट यह कार 14383 यूनिट्स बिकी है जो की एक नई कार के लिए अच्छा आंकड़ा है।
पांच की कीमत ₹6 लाख से शुरू होकर 9 पॉइंट 52 लाख तक जाती है। इसमें 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। पंच बाजार में दबदबा बना चुकी है। लगातार ब्रेजा ,बलेनो डिजाइन जैसे मारुति की टॉप सेलिंग कारों को टक्कर दे रही है। कंपैक्ट साइज होने के बावजूद पंच में पांच लोगों की बैठने के लिए पर्याप्त जगह मिलती है। इस कार में 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता ह। टाटा पंच अपनी बेहतरीन राइट क्वालिटी के लिए जानी जाती है। ऑटोमोबाइल की जानकारों के अनुसार ,यह कार अपनी कीमत के लिए हाथ से अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर हाई स्पीड और हाई स्टेबिलिटी प्रदान करती है। उबड़ -खाबड़ रास्ते में कार की सस्पेंशन का परफॉर्मेंस काफी आरामदायक है। जबकि अधिक स्पीड में उनसे बेहतरीन स्टेबिलिटी मिलती है।
इंजन की परफॉर्मेंस
टाटा पंच में कंपनी एक पॉइंट 2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करती है। यह इंजन 88 bhp की अधिकतम पावर और 115 nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें फाइव स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ फाइव स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है। टाटा पंच पेट्रोल में 20.09kmpl और सीएनजी में 26.99km/kg की माइलेज ऑफर करती है ।
फीचर्स
इस गाड़ी की फीचर्स की बात करें तो पंच में सेवन इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले ,सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल , ऑटो एयर कंडीशनिंग ,ऑटोमेटिक हेडलाइट ,कनेक्ट का टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें सेफ्टी के लिहाज से यहां से ड्यूल फ्रंट एयरबैग ,EBD के साथ साथ abs , रियर डिफॉगर्स ,रियर पार्किंग सेंसर ,रियर व्यू कैमरा और ISOFIX एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं। टाटा पंच को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में फाइव स्टार की सेफ्टी रेटिंग में मिलती है।