आपने ऐसे कई मामले देखे और सुने होंगे जिसमें यात्रियों के चेन खींचकर ट्रेन रोकी होगी। हाल ही में एक ऐसा ही मामला इंटरनेट पर चर्चा में है। अकेले हंस के चक्कर में पूरी रेलवे लाइन ठप हो गयी और यात्रियों से भरी ट्रेन रोकनी पड़ी। सोशल मीडिया पर इस वक्त यह वीडियो काफी वायरल हो रही जिसे देखकर लोग भी हैरान हो रहे हैं । दरअसल लंदन में एक ट्रेन 15 मिनट तक रुकी रही क्योंकि ट्रेन की पटरी पर एक हंस घूम रहा था जिसके चलते यात्रियों से भारी ट्रेन की रफ्तार थम गई।
हंस को उड़ाकर के साइड में क्यों नहीं किया गया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ,लंदन के उपनगर बिशप स्टॉर्टफोर्ड स्टेशन पर अकेले हंस ने यात्रियों से भरी ट्रेन रोक दी। बताया जा रहा है कि एक हंस बड़े ही आराम से घूम रहा था जिसे देखकर पायलट ने मजबूरन ट्रेन को रोक लिया। इस दौरान कई यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है की 15 मिनट तक पटरियों पर घूमता रहा।
इस दौरान ट्रेन में बैठे यात्री हंस के हटने का इंतजार करते रहे। रिपोर्ट के मुताबिक , ट्रेन तक तक नहीं चली जब तक हंस पूरी तरह से उड़ नहीं गया। हंस के पटरियों पर घूमने की वीडियो का देखकर कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहे हैं की हंस को उड़ाकर के साइड में क्यों नहीं किया गया।
दरअसल ऐसा न करने के पीछे की भी एक वजह है। बता दे कि हंस को लेकर लंदन में कानून है। दरअसल चिन्हित हंस क्राउन की संपत्ति मानी जाते हैं जिस वजह से उन्हें कोई छू नहीं सकता इस पर केवल क्राउन प्रिंस का हक है इस तरह यह हंस एक शाही हंस था जिस कारण उसके के साथ कोई भी छेड़खानी नहीं करना चाहता था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो rt नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
इस वीडियो को अब तक 16 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं
7 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 16 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। वीडियो पर यूजर तरह -तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने किखा , दफ्तर में देर आने की वजह पूछने पर क्या कहूंगा। दूसरेने लिखा , और यह भारत में गाय को सम्मान दिए जाने पर हंसते हैं। तीसरे ने लिखा ,अगर यह मुंबई लोकल होती तो हंस कब का उड़ चुका होता।