आजकल सब कुछ हाईटेक होने लगा है। लोग एक दूसरे को यूपीआई केजरिये डिजिटल मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन अब आप एटीएम से भी बिना कार्ड के पैसे निकलवा सकते हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा आप QR Code स्कैन कर एटीएम से कैश निकाल पाएंगे लेकिन इसके लिए आपको जरूरी बातो का ध्यान ध्यान में रखना होगा। यहां जानते हैं कि इसका क्या प्रोसेस है ।
आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकलवा सकते हैं
अक्सर ऐसा होता है की हम कैश की जरूरत पड़ती है। लेकिन एटीएम कार्ड नहीं होने के बाद हम पैसे नहीं निकलवा पाते है। लेकिन अब आपको आपको परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। आप चाहे तो यूपीआई एटीएम की सुविधा का फायदा उठा सकते है। इसके जरिये आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकलवा सकते हैं।
क्यूआर कोड की सुविधा कर कोड के जरिए पैसे निकालने की सुविधा देता है
एटीएम से कैश निकलवाने के लिए कॉर्डलेस कैश निकालने की सुविधा के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन अब आप सोच रहे होंगे आखिर दोनों में फर्क है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि दोनों में अंतर केवल इतना है कि कॉर्डलेस कैश की सुविधा ओटीपी पर बेस्ड है तो वही क्यूआर कोड की सुविधा कर कोड के जरिए पैसे निकालने की सुविधा देता है।
एटीएम से आपको कैश मिल जाएगा
बता दे की यूपीआई एप्लीकेशन में रजिस्टर्ड कोई भी व्यक्ति यूपीआई एटीएम का उपयोग कर सकता है। सबसे पहले आप लोगों को एटीएम जाकरUPI Cardless Cash/QR Cash ऑप्शन पर टाइप करना होगा। इसके बाद आप जितना अमाउंट निकालना चाहते हैं। अमाउंट डालकर एंटर करें। अमाउंट डालने के बाद मशीन आपके सामने QR कोड जनरेट कर देगी। इसके बाद आप अपने फोन में मौजूद किसी भी यूपीआई एप के जरिए QR कोड को स्कैन कर सकते हैं। QR कोड को स्कैन करें यूपीआई पिन डालें ,पेमेंट होने के बाद एटीएम से आपको कैश मिल जाएगा ।