गोविंदा की पत्नी नहीं मानती उन्हें अपना पति ,बोली हमारे बीच पति पत्नी वाला रिश्ता ही नहीं है ,हमारा तो

Saroj kanwar
2 Min Read

गोविंद को बॉलीवुड का सुपरस्टार कहा जाता है। एक्टर ने एक से बढ़कर एक फिल्म में काम किया और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। एक्टर आज भी फेन्स के दिलो पर राज करते हैं । वहीँ उनकी पर्सनल लाइफ की बात करे तोउन्होंने सुनीता आहूजा से शादी की है उनके दो बच्चे है। हाल में गोविंदा की पत्नी ने अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया। उन्होंने कहा कि आज तक नहीं लगता कि वह और गोविंदा पति पत्नी है।

उनका रिश्ता नॉर्मल पति और पत्नी की तरह नहीं चलता

हाल में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपनी बेटी टीना आहूजा के साथहाउटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू नजर आयी। इस दौरान सुनीता ने गोविंदा के साथ में रिश्ते के बारे में खुलकर बातें की। यह पूछे जाने की फीमेल कोस्टार के साथ गोविंदा के साथ काम करने के बारे में कैसा महसूस करती है। सुनीता ने बताया कि उनका रिश्ता नॉर्मल पति और पत्नी की तरह नहीं चलता। आज तक भी नहीं लगता कि हम पति-पत्नी है मां की बातें सुनकर उनकी बेटी टीना हंसने लगी ।

मुझे आज कर यकीन नहीं होता कि तू मेरा पति है

सुनीता ने आगे कहा, गालियां-गलौज चलती है हमारी। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि ,वह अक्सर गोविंदा को चिढ़ाते हुए कहती है “मुझे आज कर यकीन नहीं होता कि तू मेरा पति है। वहीं इससे पहले टाइम आउट विद अंकित पॉडकास्ट में बताया था की कैसे गोविंदा की मां के लिए उन्होंने मिनी स्कर्ट्स को छोड़ साड़ी पहनना शुरू कर दिया था ,सुनीता ने कहा गोविंदा ने मुझे कहा कि मिनी स्कर्ट मेरी मां को नहीं जमेगा तो मैंने बोला ठीक है साड़ी पहन लेते क्या फर्क पड़ेगा बाय हुक या बाई क्रूक पटना तो था ही।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *