दुधारू बकरी की खुराक में शामिल करें खास चीज । बकरी पालन हर दूसरे घर में किया जाता है। भारत देश से पशुपालन को बहुत ज्यादा महत्व दिया जाता है वैसे में कई लोग बकरी पालन करते हैं लेकिन उनको इस बात का नॉलेज नहीं होता की बकरियों को खुराक में क्या खिलाना होता है और खासकर की बकरियों को खुराक में आपको क्या शामिल करना है। बकरी पालन करके लोग दूध बेचकर पैसा कमाते हैं लेकिन अब बकरी के दूध का उत्पादन कैसे बढ़ाया जाए इसके लिए हम आपको खास खुराक देनी होती है इसके बारे में विस्तार बताते हैं।
बकरियों की खुराक
दूध देने वाले बकरियों को ज्यादा खुराक की आवश्यकता होती है इसलिए 1 लीटर दूध तक देने वाले बकरियों को रोजाना 300 ग्राम दाना देना बहुत जरूरी है। बकरियों का धीरे-धीरे करके दिन में दो बार इतना दाना खिला दें अगर आप बकरी की खुराक पर ध्यान देते हैं तो आपको अधिक मात्रा में दूध उत्पादन मिलता है। बकरी को दिन भर में 4 किलो दाना खिला देना चाहिए। बकरी का सूखा चारा और हरा चना दोनों मिलाकर खिलाना चाहिए।
बकरी को 700 मिलीलीटर पानी पिलाना चाहिए
सर्दियों के मौसम में बकरी को 700 मिलीलीटर पानी पिलाना चाहिए वही गर्मी में 2 लीटर पानी पिलाना चाहिए। बकरियों का अलग-अलग पेड़ पौधे की हरी पत्ती खिलाते रहना चाहिए। बकरियों को खुराक में अगर आप इन सब चीजों को शामिल कर देते हैं तो इससे बकरियों के स्वस्थ महसूस करती है साथ उनकी दूध देने की क्षमता भी बढ़ने लगती है। बकरियों को सही तरह की खुराक कर दी जाए तो कुछ दिनों में बकरी दूध देने की क्षमता में वृद्धि देखने को मिलती है।